Umesh Pal murder: 100 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली, इनामी शूटर्स अभी भी फरार

Umesh Pal murder: 100 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली, इनामी शूटर्स अभी भी फरार
X
Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड के 100 दिन पूरे होने के बाद भी पुलिस अभी तक अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन, गुड्डू मुस्लिम सहित कई लोगों को नहीं पकड़ पाई है। जानें पुलिस की कार्रवाई इस मामले में कहां तक पहुंची...

Umesh Pal Murder Case: प्रयागराज में 24 फरवरी को हुए उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder) के आज 100 दिन पूरे हो गए, लेकिन पुलिस अभी भी कई आरोपियों की पहुंच से बहुत दूर है। बता दें कि बसपा विधायक राजू पाल (Raju Pal) के हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उसके दो गनर की हत्या 24 फरवरी को प्रयागराज में कर दी गई थी। हालांकि, आज 100 दिन बीतने के बाद भी उत्तर प्रदेश पुलिस 3 इनामी शूटर्स, बमबाज गुड्डू मुस्लिम, अरमान और साबिर को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। इसको लेकर जांच एजेंसियों की साख पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। इस घटना में शामिल माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। इन आरोपियों को पकड़ने के लिए एसटीएफ के साथ-साथ अन्य जांच एजेंसियां भी कार्य कर रही हैं।

एसटीएफ (STF) ने दावा किया है कि मध्य प्रदेश, ओडिशा, झारखंड और महाराष्ट्र में सर्च ऑपरेशन (Search Operation) चलाया गया। हालांकि, यहां पर भी आरोपियों का कुछ सुराग नहीं मिल पाया है। साथ ही, यह भी कहा गया है कि इन लोगों के नेपाल के रास्ते विदेश भागने की उम्मीद है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, शूटर्स लगातार अपनी लोकेशन बदल रहे हैं, वहीं उनके फोन की लोकेशन को ट्रेस करना भी मुश्किल हो गया है। जिसकी वजह से उनकी सटीक जानकारी नहीं मिल पाई है। अतीक के भाई अशरफ के साले की बढ़ी थी मुश्किलें यहां पढ़े रिपोर्ट...

Also Read: Umesh Pal Murder केस में पहली चार्जशीट दाखिल, सदाकत अली का नाम शामिल

क्या है पूरा मामला

बता दें कि 2005 में सपा से विधायक रहे राजू पाल की हत्या का एकमात्र गवाह उमेश पाल थे। 24 फरवरी 2023 यानि शुक्रवार शाम उमेश पाल अपने घर लौट रहे थे, जैसे ही गाड़ी घर के दरवाजे पर रुकी और वो गाड़ी से निकले तब ही उन पर बदमाशों ने हमला कर दिया, गोली लगते ही वे घटना स्थल पर ही गिर गए और उनकी मौत हो गई। उमेश पाल के एक गनर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उसने भी दम तोड़ दिया। बता दें कि पुलिस की हिरासत में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या हो चुकी है।

Tags

Next Story