उमेश पाल हत्याकांड में सामने आया नया CCTV फुटेज, सिर में गोली मारते नजर आया असद, देखें Video

उमेश पाल हत्याकांड का एक नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। तकरीबन 44 सेकंड के इस सीसीटीवी वीडियो में दिख रहा है कि उमेश पाल बहादुरी के साथ गोली लगने के बाद भी माफिया अतीक अहमद के बेटे से भिड़ गया। इस दौरान उमेश पाल गली के अंदर अपनी जान बचाने के लिए भागा, लेकिन असद ने उसे गली में ही पकड़ लिया और उसके सिर में गोली मारने का प्रयास किया। असद अपने इस मंसूबे में कामयाब न हो सका और उमेश पाल को बेहद नजदीक से गोली मारकर छन्नी कर दिया। गोलियों की आवाज सुनकर एक लड़की उमेश के पास पहुंचती है, लेकिन गोलियों की आवाज को सुनकर डर जाती है। वह लड़की इसके बाद उमेश के घर पर जानकारी देती है।
Umeshpal Murder: गोली लगने के बाद भी माफिया डान अतीक के बेटे असद से भिड़ गये थे उमेश पाल। नया CCTV Footage आया सामने।#umeshpalhatyakand #prayagrajshootout #AtiqueAhmed #Umeshpal pic.twitter.com/GTkwGuW7qh
— V S Tiwari (@vstiwarijou) March 16, 2023
उमेश पाल की हत्या को अंजाम देने के लिए तीन गाड़ियों का उपयोग किया गया था। इस हत्याकांड को अंजाम देते वक्त उनके पास हथियारों का बड़ी मात्रा में जखीरा मौजूद था। उमेश पाल को बचाने के लिए उनका गनर भी उनके पीछे गली में भागते हुए नजर आ रहा है। इस दौरान पीछे से गुड्डू गनर पर बम फेंक देता है। जिसके बाद गनर घायल हो गया। जो बाद में उसके लिए जानलेवा साबित होता है और उसकी जान चली जाती है।
पुलिस कर रही है जांच
इस हत्याकांड में अभी तक यूपी पुलिस ने कई अहम सबूत जुटाए हैं। इस दौरान जुटाए गए सबूतों के आधार पर बदमाशों ने करीब 14 राउंड फायरिंग की थी। इस हत्याकांड में उमेश पाल और उनके एक सरकारी गनर की मौके पर जान चली गई थी और दूसरे गनर की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
प्रयागराज पुलिस कर चुकी दो एनकाउंटर
उमेश पाल की हत्या के मामले में प्रयागराज पुलिस ने अबतक दो बदमाशों को मुठभेड़ में मार गिराया है। इस एनकाउंटर में उमेश पाल को पहली गोली मारने वाला विजय कुमार उर्फ उस्मान चौधरी और अतीक अहमद के करीबी अरबाज को मार गिराया था। इसी के साथ ही प्रयागराज पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश के लिए अलग-अलग जगहों पर दबिश दे रही है। मीडिय रिपोर्टस के मुताबिक, अतीक अहमद के बेटे असद की तलाश के लिए प्रयागराज पुलिस नेपाल तक छापेमारी कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS