Umesh Pal Murder: उमेश मर्डर का आरोपी सदाकत खान नजर आया अखिलेश यादव के साथ, हड़कंप मचा तो SP ने किया पलटवार

Umesh Pal Murder: उमेश मर्डर का आरोपी सदाकत खान नजर आया अखिलेश यादव के साथ, हड़कंप मचा तो SP ने किया पलटवार
X
उमेश पाल मर्डर केस में नया मोड़ सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में एक और आरोपी सदाकत खान को इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रावास से गिरफ्तार किया है। वह पेशे से वकील है। इसके साथ ही सपा नेता अखिलेश यादव के उसके साथ तस्वीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

उमेश पाल मर्डर केस में सियासत जोर पकड़ती नजर आ रही है। अब इस मामले में एक नया मोड़ देखने को मिल रहा है। उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी सदाकत खान के समाजवादी पार्टी से कथित संबंध सामने आए हैं। सदाकत खान सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ एक तस्वीर में नजर आ रहे हैं। यह तस्वीर जैसे ही सामने आई, तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। चौतरफा प्रहार देखकर समाजवादी पार्टी ने भी पलटवार कर अपना पक्ष सामने रखा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रयागराज पुलिस ने उमेश पाल मर्डर केस के आरोपी सदाकत खान को बीते सोमवार को इलाहाबाद विश्वविद्यालय के एक छात्रावास से गिरफ्तार किया था। इस तस्वीर पर समाजवादी पार्टी की मीडिया सेल ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि हम बहुत पहले से कहते आ रहे कि ये हत्या और ऐसी तमाम हत्याओं के पीछे BJP की साजिश है। BJP 2024 के चुनाव को जीतने के लिए कोई भी कुकर्म/साजिश करेगी। पोस्ट में आगे लिखा है कि 6 साल से अतीक जेल में है और उसके बावजूद लगातार अपराधों में कोई कमी ना आना और हर घटना का सांप्रदायिककरण होना BJP की चालें दर्शा रहा है।

उधर, सपा प्रमुख akhilesh yadav ने मीडिया से बातचीत में इस फोटो पर सफाई देते हुए कहा कि यह सोशल मीडिया का जमाना है। किसी के साथ किसी की भी तस्वीर हो सकती है।

क्या है मामला

2005 के बहुजन समाज पार्टी के विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की 24 फरवरी, 2023 को प्रयागराज स्थित उनके आवास पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में यूपी पुलिस ने माफिया से नेता बने अतीक अहमद के बेटे सहित चार हमलावरों की पहचान की है और अन्य की पहचान गुड्डू, अरमान और मुहम्मद गुलाम के रूप में हुई है। सोमवार को प्रयागराज में इस हमले के आरोपी अरबाज की पुलिस से मुठभेड़ हो गई थी, जिसमें पुलिस ने उसे ढेर कर दिया। उत्तर प्रदेश पुलिस ने गैंगस्टर से राजनेता बने अतीक अहमद के बेटे पर 50,000 रुपये का इनाम घोषित किया है।

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, इस हत्याकांड की साजिश में गाजीपुर का रहने वाले सदाकत खान का नाम भी सामने आया है। सदाकत खान पेशे से वकील हैं, जो इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रावास में रहता है। पुलिस की एसटीएफ ने सोमवार को उसे गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ की जा रही है। इस हमले की साजिश छात्रावास के कमरे में ही रची गई थी।

सदाकत खान ने इस साजिश में शामिल कुछ लोगों के नाम बताए हैं। साथ ही, यह भी कहा कि सोशल मीडिया ऐप के जरिए उसने अन्य आरोपियों को कॉल्स भी की थीं। पुलिस टीम ने उसकी मौजूदगी में उसके कमरे की अच्छी तरीके से तलाशी ली। पुलिस जब उसे थाने की तरफ लेकर जा रही थी, तो उसने भागने की कोशिश भी की, लेकिन वह दीवार से टकराकर गिर गया और इसके बाद उसे कुछ चोंटे भी आई हैं।

Tags

Next Story