Umesh Pal Murder Case: दिल्ली में अतीक के बेटे असद को मदद पहुंचाने वाले तीन गिरफ्तार, बहन और दो भांजियां भी वांटेड

Umesh Pal Murder Case: दिल्ली में अतीक के बेटे असद को मदद पहुंचाने वाले तीन गिरफ्तार, बहन और दो भांजियां भी वांटेड
X
Umesh Pal Murder Case: दिल्ली पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस ने 3 को अरेस्ट किया है। पुलिस ने माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद को दिल्ली में मदद करने के मामले में इन्हें गिरफ्तार किया है।

Umesh Pal Murder Case: दिल्ली पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस ने 3 को अरेस्ट किया है। पुलिस ने माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद को दिल्ली में मदद करने के मामले में इन्हें गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, उमेश पाल की हत्या के बाद फरार असद छुपने के लिए दिल्ली पहुंचा था। इनमें से एक व्यक्ति ने असद को पैसे मुहैया कराए थे।

दरअसल, पुलिस को जानकारी मिली की असद का दिल्ली में पुराना ड्राइवर रहता है और वह हत्याकांड के बाद यहां छुपने के लिए आया था। इस दौरान असद की मुलाकात ड्राइवर सहित तीन लोगों से हुई थी। इसके बाद असद ने अपने ड्राइवर को मेरठ पैसे लेने के लिए भेजा था। ड्राइवर ने मेरठ से पैसे लेकर दिल्ली में असद को दिए थे।

असद की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने तलाश तेज कर दी है। पुलिस उसके ठिकानों का पता लगा रही है। इन तीन लोगों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस इनसे लगातार पूछताछ कर रही है। बता दें कि उमेश पाल की हत्या को करीब 45 दिन हो चुके हैं, लेकिन अभी तक मुख्य आरोपी अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन और पांचों शूटर पुलिस की गिरफ्त से फरार हैं। उमेश पाल पर अतीक के बेटे असद ने भी गोलियां बरसाई थीं।

वहीं, अब पुलिस ने अतीक की बहन आयशा नूरी को भी फरार अपराधियों की सूची में शामिल कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस आयशा की दो बेटियों की भी तलाश कर रही है, इन पर गुड्डू मुस्लिम की मदद का आरोप है। उमेश पाल हत्याकांड मामले में पुलिस लगातार नए-नए खुलासे कर रही है। अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता की तलाश में पुलिस की 3 टीमें और अतीक के बेटे असद की तलाश में 9 टीमें लगाई गई हैं, लेकिन ये अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहे हैं।

Tags

Next Story