Umesh Pal Murder: अतीक अहमद के करीबी बल्ली को पुलिस ने दबोचा, CCTV में शाइस्ता के साथ आया था नजर

Umesh Pal Murder: अतीक अहमद के करीबी बल्ली को पुलिस ने दबोचा, CCTV में शाइस्ता के साथ आया था नजर
X
उमेश पाल हत्याकांड से पहले माफिया अतीक की बीवी शाइस्ता परवीन के साथ पहले नजर आने वाले सुधांशु उर्फ बल्ली पंडित को प्रयागराज पुलिस और एसटीएफ की टीम ने करबला से धर दबोचा।

उमेश पाल हत्याकांड से पहले माफिया अतीक की बीवी शाइस्ता परवीन के साथ पहले नजर आने वाले सुधांशु उर्फ बल्ली पंडित को प्रयागराज पुलिस और एसटीएफ की टीम ने करबला से धर दबोचा। हत्या से पांच दिन पहले अतीक की पत्नी के साथ शूटर पंडित की मुलाकात की झलक सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई। इसकी एक क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही है।

बल्ली अतीक अहमद का बेहद करीबी

पुलिस ने बल्ली को गिरफ्तार कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उमेश पाल की हत्या होने से पहले शाइस्ता परवीन उसके पास क्यों आई थी। प्रयागराज पुलिस बल्ली की इस हत्याकांड में भूमिका के कई पहलूओं की जांच कर रही है। बल्ली पंडित अतीक अहमद का बेहद करीबी माना जाता है और उसकी गैंग के लिए बहुत वक्त से कार्य कर रहा है।

सीसीटीवी में दिखी अतीक की पत्नी

उमेश पाल की हत्या से पांच दिन पहले शाइस्ता परवीन ने फरार चल रहे इनामिया शूटर साबिर से मुलाकात की थी। इसके बाद पुलिस ने शाइस्ता परवीन के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर लिया है। शाइस्ता परवीन शूटर साबिर के साथ अतीक अहमद के गैंग से जुड़े बल्ली उर्फ सुधांशु के घर पर मिलने गई थी।

इस मुलाकात के दौरान वह वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। शूटर साबिर ने उमेश पाल और उनके साथ मौजूद दोनों सिपाहियों पर लाइसेंसी बदूंक से ताबड़तोड फायरिंग की थी। इसके बाद पुलिस ने उन सभी लोगों पर इनाम की राशि 50 हजार से बढ़ाकर ढाई लाख रूपये कर दी थी। इस मामले में दो शूटर का प्रयागराज पुलिस एनकाउंटर कर चुकी है। बाकी आरोपियों का कुछ पता नहीं चल पाया है। इनमें अतीक अहमद का तीसरे नंबर का बेटा असद अहमद भी शामिल है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, वह नेपाल भाग गया है।

Tags

Next Story