Umesh Pal Murder Case: अतीक के करीबियों पर पुलिस ने कसा शिकंजा, बमबाज गुड्डू मुस्लिम और साबिर के घर चलेगा बुलडोजर

Umesh Pal Murder Case: अतीक के करीबियों पर पुलिस ने कसा शिकंजा, बमबाज गुड्डू मुस्लिम और साबिर के घर चलेगा बुलडोजर
X
उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस का शिकंजा कसते जा रहा है। आज अतीक अहमद के करीबी बमबाज गुड्डू मुस्लिम और साबिर के घर बुलडोजर की कार्रवाई की जाएगी।

Umesh Pal Murder Case: उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में हुए उमेश पाल हत्याकांड को लेकर यूपी पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। यूपी पुलिस मामले में ठोस कार्रवाई करते हुए अब तक दो बदमाशों का एनकाउंटर कर चुकी है। वहीं अन्य आरोपियों के खिलाफ भी पुलिस का बड़ा एक्शन जारी है। उत्तर प्रदेश पुलिस लगातार मुख्य आरोपी अतीक अहमद के साथियों के ठिकानों पर बुलडोजर की कार्रवाई कर रही है। इस कड़ी में आज मंगलवार को भी बाबा का बुलडोजर एक्शन में दिखेगा। आज उमेश पाल हत्याकांड में शामिल बमबाज गुड्डू मुस्लिम और साबिर के घर बुलडोजर चलाया जाएगा। यूपी पुलिस ने साफ कर दिया है कि मामले से जुड़े किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। कल भी यूपी प्रशासन ने फरार बदमाश मोहम्मद गुलाम के घर पर बुलडोजर कार्रवाई की थी। गुलाम पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने 5 लाख रुपये का इनाम भी रखा है।

क्या है पूरा मामला

इलाहाबाद में हुए उमेश पाल हत्याकांड यूपी की सबसे बड़ी घटनाओं में से एक है। इसके कारण से लगातार आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई तेज हो रही है। हाल ही में अतीक अहमद के एक करीबी के घर पर भी बुलडोजर की कार्रवाई की गई थी। आज एक बार फिर से बमबाज गुड्डू मुस्लिम और साबिर के अवैध निर्माण पर बुलडोजर की कार्रवाई देखने को मिलेगी। बता दें कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना के बाद विधानसभा में भाषण देते हुए कहा था कि मैं आरोपियों को मिट्टी में मिला दूंगा। उसके बाद से ही यूपी पुलिस आरोपियों पर जिस कदर दहाड़ रही है यह काबिले तारीफ है।

अतीक की पत्नी पर 25 हजार का इनाम घोषित

गौरतलब है कि 24 फरवरी को कुछ शूटर्स ने मिलकर उमेश पाल को दिन दहाड़े गोलियों से भून दिया था। इस हमले में उमेश पाल और उसके दो सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई थी। इस मामले में अतीक अहमद के भाई, उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन, उनके बेटे समेत कई अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस घटना के बाद पत्नी शाइस्ता परवीन और अतीक का आरोपी बेटा फरार हो गया है। यूपी पुलिस और एसटीएफ की टीम लगातार उसकी तलाश कर रही है। पुलिस ने अतीक की पत्नी शाइस्ता पर 25 हजार का इनाम भी घोषित कर दिया है, जबकि वारदात में शामिल दूसरे अपराधियों पर पांच लाख का इनाम रखा गया है।

Tags

Next Story