मेरठ में बारातियों के बीच घुसी बेकाबू कार, 3 की मौत और कई घायल

मेरठ में बारातियों के बीच घुसी बेकाबू कार, 3 की मौत और कई घायल
X
मेरठ-बागपत रोड के पास बारात दुल्हन के घर तक पहुंची थी। इसी दौरान एक कार ने कई बारातियों को कुचल दिया। हादसे में तीन बारातियों की मौत हो चुकी है और कई लोग घायल हुए हैं। पढ़िये रिपोर्ट...

उत्तर प्रदेश (uttar pradesh) में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। बीती रात मेरठ (meerut) में भी बड़ा सड़क हादसा (big road accident) हुआ है। यहां एक तेज रफ्तार कार (high speed car) ने बारातियों को कुचल दिया। हादसे में तीन लोगों की मौत (three people killed) हो चुकी है और कई घायल हैं। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। उधर, कार चालक को लोगों ने बुरी तरह पीटकर अधमरा कर दिया है। पुलिस ने उसे भी अस्पताल में भर्ती कराया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेरठ में बुधवार रात करीब 10 बजे यह हादसा हुआ है। मेरठ-बागपत रोड के पास बाफर गांव में एक शादी का कार्यक्रम चल रहा था। बाराती इस दौरान डीजे पर डांस कर रहे थे। इस दौरान अचानक तेज रफ्तार ईको कार के चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया। अनियंत्रित कार लेन बदलकर डांस कर रहे बारातियों को रौंदती चली गई। इसके बाद कार पुलिया से जाकर टकरा गई। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। हादसे में दूल्हे के 2 चचेरे भाइयों वरुण और विकास की मौके पर मौत हो गई, जबकि 9 गंभीर रूप से घायल हुए। घायलों को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया, यहां डॉक्टरों ने महेंद्र नाम के एक और बाराती की मौत की पुष्टि कर दी।

ईको चालक को बुरी तरह पीटा

सड़क हादसा होने के बाद गुस्साए लोगों ने आरोपी कार चालक को पकड़ लिया। इसके बाद उसे बुरी तरह पीटा। पुलिस जब तक मौके पर पहुंची, तब तक आरोपी कार चालक अधमरा हो चुका था। पुलिस ने तुरंत कार चालक को अस्पताल में भर्ती कराया।

चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल

इस ईको कार की टक्कर के बाद बारात में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस हादसे में दूल्हे के ताउ के बेटे विकास और चाचा के बेटे वरूण की मौत हो गई। इस हादसे में 6 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। जिसके बाद घायलों को एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। पुलिस ने गुस्साए लोगों को यह आश्वासन देकर शांत कराया कि आरोपी कार चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उधर, इस हादसे के बाद से उस घर में मातम पसरा है, जहां कुछ समय पहले शादी की खुशियां मनाई जा रही थीं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

उधर, दूसरी तरफ ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में एक भीषण सड़क हादसे की सूचना मिली। इस हादसे में सड़क पार कर रहे हीरो मोटर्स (Hero Motors) के 7 कर्मचारियों को एक बेकाबू बस ने टक्कर मार दी। इस हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 3 लोगों को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Tags

Next Story