लखनऊ में 'फिट इंडिया' के लिए दौड़े युवा, अनुराग ठाकुर बोले- युवाओं के हाथ में नहीं होने चाहिए पत्थर

लखनऊ में फिट इंडिया के लिए दौड़े युवा, अनुराग ठाकुर बोले- युवाओं के हाथ में नहीं होने चाहिए पत्थर
X
लखनऊ में हजरतगंज से लेकर केडी सिंह बाबू स्टेडियम तक फिट इंडिया रन का आयोजन किया गया। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने झंडी दिखाकर इस दौड़ को रवाना किया।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में जुमे की नमाज (Juma Namaz) के बाद पथराव और आगजनी की घटनाओं के बाद बने हालात सामान्य हो रहे हैं। इसी कड़ी में आज लखनऊ (Lucknow) में हजरतगंज से लेकर केडी सिंह बाबू स्टेडियम (KD Singh Babu Stadium) तक फिट इंडिया रन (Fit India Run) का आयोजन किया गया। इसमें केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने फ्लैग दिखाकर दौड़ को रवाना किया और पथराव करने वालों को संदेश भी दिया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि लखनऊ में हजरतगंज से लेकर केडी सिंह बाबू स्टेडियम तक फिट इंडिया रन का आयोजन किया गया। इसमें हजारों युवाओं ने हिस्सा लिया, जो कि दिखाता है कि देश को आगे बढ़ाने, स्वच्छ रखने और खेलों में भाग लेने के लिए उनमें कितना जोश है।

उन्होंने कहा कि कुछ लोग तनाव पैदा करके ऐसा माहौल बनाते हैं, जिससे आम लोगों का जीवन प्रभावित होता है और देश की छवि भी खराब होती है। अगर बच्चों के हाथ में पत्थर थमा दिए जाएं तो वो अपने ही बच्चों का भविष्य खराब कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं के हाथ में पत्थर नहीं बल्कि खेल सामग्री होनी चाहिए। युवाओं के हाथों में पत्थर देने का काम करने वालों को बाज आना चाहिए।

बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने कल यूपी की कानून व्यवस्था को लेकर बैठक की थी। इसमें सीएम योगी आदित्यनाथ ने आशंका जताई थी कि उपद्रवी दोबारा से राज्य की शांति में खलल पैदा कर सकते हैं, लिहाजा पुलिस और प्रशासन पूरी सतर्कता बरतें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश भी दिया कि आरोपियों के खिलाफ तेजी से कार्रवाई होनी चाहिए ताकि उपद्रवियों की दोबारा से हिंसा करने की हिम्मत न हो सके।

Tags

Next Story