पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों की 'अजीब' वजह बताकर सोशल मीडिया पर घिर गए पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, ऐसे आए रिएक्शन...

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों की अजीब वजह बताकर सोशल मीडिया पर घिर गए पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, ऐसे आए रिएक्शन...
X
पेट्रोलियम मंत्री का बयान सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। कुछ लोगों ने इसे लेकर मोदी सरकार पर तंज भी कसा। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की ओर बढ़ रही भाजपा सरकार को किसान आंदोलन से कहीं ज्यादा पेट्रोलियम पदार्थों की वृद्धि के मुद्दे पर घेरा जा रहा है। ऐसे में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री ने इस मुद्दे पर क्या कहा और उनका कौन सा बयान लोगों को हैरत में डाल गया, इस रिपोर्ट में पढ़िये...

पश्चिम बंगाल और केरल समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की ओर बढ़ रही भाजपा सरकार के केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पेट्रोल, डीजल और गैस की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी का ऐसा कारण बताया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि ठंड का मौसम होने के कारण पेट्रोलियम पदार्थ महंगे हुए हैं। जैसे ही गर्मी आएगी, सब पहले जैसा सामान्य हो जाएगा। उनके यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग अपने अपने अंदाज में इस बयान की आड़ में केंद्र की मोदी सरकार पर तंज कस रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में उछाल अंतरराष्ट्रीय मुद्दा है। अभी डिमांड ज्यादा होने की वजह से इनकी कीमत ज्यादा हो गई है। ठंड का मौसम जाने के साथ कीमतें सामान्य हो जाएंगी। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि पेट्रोल-डीजल के दाम कब तक कम हो सकते हैं। अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान धर्मेंद्र प्रधान खिड़कियां घाट पर बनाए सीएनजी स्टेशन का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद शहर में बिछाई जा रही पीएनजी गैस पाइपलाइन देखेंगे। उनका पार्टी कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात का कार्यक्रम है।

सोशल मीडिया पर बयान वायरल

पेट्रोलियम मंत्री का बयान सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। कुछ लोगों ने इसे लेकर मोदी सरकार पर तंज भी कसा। ट्वीटर यूजर मनीष आनंद ने लिखा, 'धर्मेंद्र प्रधानजी का कहना है कि सर्दी के कारण गैस के दाम बढ़े है..जैसे जैसे मौसम बदलेगा दाम कम हो जायेंगे...मैं उनकी बातों से सहमत हूं, अब चुनाव का मौसम शुरू हो रहा है तो निश्चित रहिये जल्द राहत मिलने वाली है।' वहीं एक अन्य यूजर हनीफ ने लिखा, 'अब तो LPG गैस भी मौसमी फल हो गया, गर्मी के मौसम में भरपूर आवक होने पर दाम रसातल में चले जाएंगे।'

विपक्ष इस तरह आक्रामक

पेट्रोलियम पदार्थोँ की कीमतों में बढ़ोतरी के मुद्दे पर विपक्ष मोदी सरकार पर हमलावर है। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस, बसपा और समाजवादी पार्टी ने इस मुद्दे पर बजट सत्र के दौरान भी जमकर हंगामा किया था। वहीं बिहार में भी राजद समेत अन्य दलों ने मोदी सरकार को घेरा था। यही नहीं, पश्चिम बंगाल में अभी तक भाजपा के खिलाफ किसी बड़े मुद्दे की तलाश कर रही टीएमसी भी अब पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ आज से आंदोलन शुरू करने जा रही है। बीते गुरुवार को सीएम ममता बनर्जी ने इलेक्ट्रिक स्कूटी से सचिवालय पहुंचकर विरोध दर्ज कराया था। वहीं आज राजद नेता तेजस्वी यादव भी साइकिल पर सवार होकर विधानसभा पहुंचे हैं।

Tags

Next Story