यूपी को कोरोना की तीसरी लहर के कहर से बचाने के लिए नितिन गडकरी ने दिया गुरुमंत्र, योगी सरकार से किया यह आग्रह

यूपी को कोरोना की तीसरी लहर के कहर से बचाने के लिए नितिन गडकरी ने दिया गुरुमंत्र, योगी सरकार से किया यह आग्रह
X
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने प्रयागराज में एक ऑक्सीजन प्लांट के शिलान्यास कार्यक्रम में वर्चुअली शिरकत की।

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने प्रयागराज में एक ऑक्सीजन प्लांट के शिलान्यास कार्यक्रम में वर्चुअली शिरकत करते हुए यूपी को कोरोना की तीसरी लहर के कहर से बचाने का गुरुमंत्र दिया। उन्होंने योगी सरकार से आग्रह किया कि प्रदेश में 50 से अधिक बेड वाले सभी अस्पतालों के लिए हवा से ऑक्सीजन बनाने के प्लांट लगाना अनिवार्य किया जाए। कार्यक्रम में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मोर्या भी मौजूद रहे।

प्रयागराज के नैनी स्थित सरस्वती हाईटेक सिटी में प्रभाव्य इंडस्ट्रीज के ऑक्सीजन प्लांट के शिलान्यास कार्यक्रम में नितिन गडकरी ने कहा कि पिछले अनुभवों को देखकर हमें कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को ध्यान में तैयारी करनी है। राज्यों को ऑक्सीजन और अन्य चिकित्सा सुविधाओं के मामले में आत्मनिर्भर बनना है। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य और मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह से अनुरोध किया कि प्रदेश के हर जिले में 50 से अधिक बिस्तरों वाले अस्पतालों में हवा से ऑक्सीजन बनाने का प्लांट लगाना अनिवार्य करें। उन्होंने नैनी में ऑक्सीजन प्लांट लगाने वाले रोड कंस्ट्रक्शन कांट्रैक्टर के प्रयासों की भी सराहना की।

इस मौके पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर जब आई तो हमारे सामने कई प्रकार की चुनौतियां आईं। प्रदेश सरकार ने बेहतर प्रबंधन से कोविड पर काबू पाया। भविष्य में आने वाली तीसरी लहर के लिए भी पुख्ता तैयारियां की जा रही हैं। प्रदेश के खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि प्रदेश में 416 नए ऑक्सीजन संयंत्र लगाए जा रहे हैं। आने वाले चार पांच महीने में प्रदेश में ऑक्सीजन उत्पादन की क्षमता वर्तमान के मुकाबले दोगुनी हो जाएगी।

Tags

Next Story