UP: संजीव बालियान ने पश्चिमी यूपी को अलग राज्य बनाने का मुद्दा उठाया, सियासी हलचल तेज

Up News: 2024 लोकसभा चुनाव का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे नेताओं ने अपनी सक्रियता बढ़ाना शुरु कर दिया है, अपने क्षेत्रीय मुद्दों को उठाना शुरु कर दिया है। इसी बीच केंद्र सरकार में मंत्री संजीव बालियना ने पश्चिमी यूपी को अलग राज्य बनाए जाने की मांग उठाकर एक नया दांव चल दिया है। बालियान ने यह भी कहा है कि मेरठ को इसकी राजधानी बनाया जाए। आपको बता दें कि संजीव बालियान वर्तमान में मुजफ्फरनगरर से सांसद हैं । यूपी में वह एक जाट नेता के रूप में जाने जाते हैं। उन्होंने रविवार को अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद में इस बात को कहा था।
इन लोगों को भारत रत्न देने की मांग
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने पश्चिमी यूपी को अलग राज्य बनाने के साथ साथ, पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, सर छोटू राम, राजा महेंद्र सिंह को भारत रत्न देने की भी मांग की है और नए संसद भवन में महाराज सूरज मल का स्मारक स्थापित करने की भी मांग की है।
बालियान ने अपनी मांग को बताया जायज
बालियान ने अपने संबोधन में कहा कि पश्चिमी यूपी अलग राज्य बनना चाहिए क्योंकि यहां कि आबादी 8 करोड़ है और यहां से हाईकोर्ट की दूरी 750 किलोमीटर दूर है। जाट आरक्षण पर उन्होंने कहा, यह कहना गलत कि खराब वकालत के कारण आरक्षण खत्म हो गया है। सरकार ने कोर्ट में मजबूती से अपना पक्ष रखा है। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में जो आरक्षण की बात करेगा मैं उसके पीछे रहूंगा।
पहले भी उठी पश्चिमी यूपी को अलग राज्य बनाने की मांगें
पश्चिमी यूपी को अलग राज्य बनाने की ये कोई पहली मांग नहीं है। आपको बता दें कि रालोद ने भी हरित प्रदेश नाम से अलग राज्य बनाने को लेकर एक लंबा आंदोलन चलाया था, लेकिन अभी तक कुछ नहीं हो सका। इसके पूर्व मे यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भी 2012 में मुख्यमंत्री रहते हुए यूपी को चार हिस्सा में बांटकर छोटे-छोटे राज्य बनाने की मांग का प्रस्ताव पास कर केंद्र सरकार को भेजा था। लेकिन उस प्रस्ताव पर भी कुछ नहीं हो सका और अब केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने भी 2024 लोकसभा चुनाव के पहले ही इस मुद्दे को लेकर एक नई हवा दे दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS