Amroha Accident: अमरोहा में अज्ञात वाहन ने ऑटो को मारी टक्कर, हादसे में चार लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के अमरोहा (Amroha) में आज सुबह भीषण सड़क हादसा (Horrific Road Accident) हुआ है। यहां एक अज्ञात वाहन ने ऑटो को टक्कर (Unknown Vehicle Hit Auto) मार दी, जिससे उसमें सवार चार लोगों ने मौके पर दम तोड़ दिया। हादसे में एक शख्स घायल हुआ है, जिसकी हालत गंभीर बनी है। पुलिस (Police) ने शवों को पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेजकर मामला दर्ज कर लिया है। आसपास का एरिया खंगाला जा रहा है ताकि सीसीटीवी (CCTV) की मदद से टक्कर मारने वाले वाहन का पता चलाया जा सके।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह ऑटो संभल से दिल्ली के लिए रवाना हुआ था। ऑटो में ड्राइवर समेत कुल पांच लोग सवार थे। यह ऑटो आज सुबह चार बजे जब अमरोहा के गजरौला थाना क्षेत्र के हसनपुर रोड पर पहुंचा तो एक वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। हादसा होने के बाद अज्ञात वाहन सवार मौके से फरार हो गया।
पुलिस को इस हादसे की सूचना राहगीरों से मिली। पुलिस तुरंत एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंची, लेकिन पांच लोगों में से चार की मौत हो चुकी थी। वहीं एक शख्स घायल हुआ, जिसे तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसकी भी हालत गंभीर बताई जा रही है। एसपी आदित्य लांघे ने बताया कि ऑटो को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी है। हमने उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपी वाहन चालक का सुराग तलाशा जा रहा है। जल्द उसे गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS