उन्नाव में नौकरी के पहले दिन नर्स से रेप और मर्डर मामले में नया टर्न, पुलिस अब करेगी आरोपों में बदलाव?

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के उन्नाव (Unnao) में बांगरमऊ पुलिस थाना के अंतर्गत न्यू जीवन हॉस्पिटल (New Jeevan Hospital) में नौकरी ज्वाइन करने आई नर्स का शव संदिग्ध परिस्थितियों में अस्पताल की दीवार से लटकता मिला। शव देखकर मौके पर हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे तो बदहवास हो गए। परिजनों ने आरोप लगाया कि यह आत्महत्या (Suicide) का मामला नहीं है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ रेप और हत्या (Rape And Murder) का केस दर्ज कराया। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Post Mortem) में नया खुलासा हुआ है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्नाव के एक गांव में रहने वाली 18 वर्षीय युवती ने न्यू जीवन हॉस्पिटल में बतौर नर्स के तौर पर शुक्रवार को जॉइन किया था। इसके अगली सुबह इस युवती का शव अस्पताल की दीवार पर लटका मिला। परिजनों ने आरोप लगाया था कि युवती आत्महत्या नहीं कर सकती। वो तो नौकरी होने की वजह से बेहद खुश थी। परिजनों ने आरोप लगाया था कि बेटी के साथ रेप और हत्या की गई है। पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।
थाना बांगरमऊ क्षेत्रांर्गत एक नर्सिंग होम की छत पर फंदे से लटके मिले युवती के शव की घटना में प्रकाश में आये तथ्यों के संदर्भ में अपर पुलिस अधीक्षक उन्नाव द्वारा दी गई बाइट https://t.co/5qUUcxjLUJ pic.twitter.com/i6XM7jaowj
— UNNAO POLICE (@unnaopolice) May 1, 2022
अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवती से रेप की पुष्टि नहीं की गई है। जिले के अपर पुलिस अधीक्षक शशिशेखर सिंह ने बताया कि बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में हुई इस वारदात में मृतका को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप की पुष्टि नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि अभी जो एफआईआर दर्ज है, उसी के आधार पर पुलिस जांच करती रहेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS