UP Accident: मथुरा में श्रद्धालुओं से भरी कार और ट्रैक्टर की भीषण टक्कर, चार की मौत और 16 घायल

UP Accident: उत्तर प्रदेश के मथुरा (Mathura Accident) में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। मथुरा के फरह क्षेत्र में श्रद्धालुओं से भरी कार और ट्रैक्टर में टक्कर (Car and Tractor Collision) हो गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 16 से अधिक लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पुलिस (UP Police) पहुंची। पुलिस ने घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया है। इसके साथ ही मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, मथुरा के फरह क्षेत्र में आज सोमवार को गोवर्धन परिक्रमा करके लौट रहे श्रद्धालुओं की एक कार और ट्रैक्टर ट्रॉली में भिड़ंत हो गई। इस हादसा 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 16 अन्य घायल हो गए। हादसे इतना दर्दनाक था कि कार के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने मामले दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस संबंध में पुलिस ने बताया कि फरह क्षेत्र में सड़क हादसे की सूचना प्राप्त हुई। इसके बाद घटनास्थल पर पुलिस टीम को भेजा गया। पुलिस ने बताया कि हादसा बहुत दर्दनाक था। इसमें घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया है। इसके साथ आगे की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:- UP News: एटीएस ने आतंकवाद विचारधारा को बढ़ावा देने के आरोप में दो लोगों को दबोचा
बता दें कि इस हादसे की जानकारी मृतको के परिजनों को दे दी गई है। ये सभी गोवर्धन की परिक्रमा करने वापस अपने घर की ओर लौट रहे थे। इस दौरान ही ये हादसा हो गया। पुलिस हादसे में घायल लोगों से बातचीत कर उनके बयान दर्ज कर रही है। इसके अलावा पुलिस हादसे के कारणों का भी पता लगाने की कोशिश कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS