UP Govt: यूपी पुलिस में रिक्त दस हजार पदों को आज भरा गया, 80 दिन में हासिल किया लक्ष्य

UP Govt: यूपी पुलिस में रिक्त दस हजार पदों को आज भरा गया, 80 दिन में हासिल किया लक्ष्य
X
उत्तर प्रदेश के एसीएस होम अवनीश अवस्थी ने बताया कि हम हम पहले ही 500 कांस्टेबल और सब-इंस्पेक्टर की भर्ती की घोषणा कर चुके हैं।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की सरकार ने पुलिस और गृह विभाग में दस हजार रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया आज पूरी कर ली है। खास बात है कि इन कर्मचारियों की नियुक्ति करने के लिए 100 दिन का लक्ष्य रखा था, लेकिन इससे 20 दिन पहले यानी 80 दिन में ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया गया है। इन नियुक्तियों से प्रदेश की कानून व्यवस्था (Law and order) सुदृढ़ करने में और ज्यादा मदद मिलेगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर प्रदेश के एसीएस होम अवनीश अवस्थी ने बताया कि हम हम पहले ही 500 कांस्टेबल और सब-इंस्पेक्टर की भर्ती की घोषणा कर चुके हैं। हमने यूपी पुलिस में नियमित पुलिस में सब-इंस्पेक्टर के 9,027 पदों पर और पीएसी पुलिस में 400 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए परिणाम घोषित किए हैं। हमने लगभग 10,000 लोगों की भर्ती की है।

उन्होंने बताया कि पुलिस और गृह विभाग में रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती बोर्ड को नोटिफिकेशन दिया गया था कि पहले 100 दिनों में इन लगभग 10,000 पदों को भरा जाएं। 10,000 पदों पर आज रिक्तियों को पूरा कर लिया गया है। हमने लक्ष्य रखा था कि इन नियुक्तियों को 100 दिन में पूरा किया जाए, लेकिन उसे हमने 80 दिनों में ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया है।

बता दें कि मीडिया रिपोर्ट के हवाले से कहा गया है कि यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर 26,382 आरक्षी नागरिक पुलिस व फायरमैन के पदों को भरने के लिए भी जल्द नोटिफिकेशन हो सकती है। इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक मापदंड परीक्षण, डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन और शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। ऐसे में इच्छुक एवं पात्रता पूरी करने वाले उम्मीदवारों को अभी से इस भर्ती की लिखित परीक्षा की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। यह नोटिफिकेशन जून माह के अंत तक जारी हो सकती है।

Tags

Next Story