कोरोना काल में यूपी की अजब कहानी; घर में घुटन होने पर ढाई लाख लेकर 'वर्ल्ड टूर' को निकला बेटा, पुलिस बोली- उसे खुले माहौल की चाहत

कोरोना काल में यूपी की अजब कहानी; घर में घुटन होने पर ढाई लाख लेकर वर्ल्ड टूर को निकला बेटा, पुलिस बोली- उसे खुले माहौल की चाहत
X
मुरादाबाद के रहने वाले रामचंद्र सिंह जिला सहकारी बैंक की एक शाखा में मैनेजर हैं। उन्होंने अपने 19 वर्षीय बेटे आयुष की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है, जो कि घर से ढाई लाख रुपये लेकर चला गया है।

देश भर में कोरोना की दूसरी लहर के चलते तमाम राज्य लॉकडाउन जैसी सख्त पाबंदियां लगाने को मजबूर हो रहे हैं, वहीं उत्तर प्रदेश में एक बेटे को घर में इस कदर घुटन महसूस हुई कि पिता के ढाई लाख रुपये लेकर फरार हो गया। परिजनों को जब उसके द्वारा छोड़ा गया नोट मिला तो सबके पांव तले जमीन निकल गई। नोट पर लिखी चेतावनी पढ़कर शुरू में तो परिजनों को कुछ समझ नहीं आया कि करे तो क्या करे, लेकिन बाद में उन्होंने पुलिस को शिकायत देना मुनासिब समझा।

पुलिस को दी शिकायत में मझोला के खुशहालपुर निवासी रामचंद्र सिंह ने बताया कि उनके चार बच्चे हैं, जिनमें दो बेटे और दो बेटियां हैं। 11 अप्रैल को अपनी पत्नी और बड़े बेटे के साथ हाथरस में अपनी भांजी के यहां गए थे। घर में दोनों बेटियां और बेटा आयुष मौजूद था। 12 अप्रैल की सुबह बेटियां जागीं तो उन्हें 19 वर्षीय आयुष कहीं भी नजर नहीं आया।

इस दौरान घर से एक नोट मिला। इस नोट में आयुष ने लिखा कि मुझे ढूंढने की कोशिश मत करना। अगर ऐसा किया तो मुझे पता चल जाएगा। मेरे पास जब तक रुपये हैं, तब तक मैं जिंदा रहूंगा। रामचंद्र ने बताया कि उन्होंने अलमारी में ढाई लाख रुपये रखे थे, जो कि आयुष के लापता होने के बाद से गायब हैं। उन्होंने पुलिस को आयुश की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई।

खुले माहौल में जीने की चाहत

परिजनों का आरोप है कि आयुष को ढूंढने के लिए पुलिस गंभीर नहीं दिख रही, क्योंकि वो अपनी मर्जी से कहीं गया है। आयुष के बड़े भाई निशांत का कहना है कि उन्होंने खुद ही तमाम सीसीटीवी फुटेज खंगाली है ताकि यह पता लग सके कि क्या वास्तव में वो अपनी मर्जी से गया है। उधर, मझोला थाना प्रभारी मुकेश शुक्ला ने मीडिया को बताया कि आयुष ने जो नोट छोड़ा है, उससे पता लग रहा है कि वो घर में घुटन महसूस कर रहा था और खुले माहौल में जीना चाहता था। बहरहाल गुमशुदगी का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।

Tags

Next Story