IT रेड से बौखलाए अखिलेश का भाजपा पर वार, कहा- नफरत की दुर्गंध फैलाने वाले सुगंध कैसे पसंद करेंगे

IT रेड से बौखलाए अखिलेश का भाजपा पर वार, कहा- नफरत की दुर्गंध फैलाने वाले सुगंध कैसे पसंद करेंगे
X
अगामी विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) से पहले आयकर विभाग (Income Tax Department) ने देशभर में कई जगहों पर छापेमारी ( Raid) की है। इस दौरान आयकर विभाग ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के एमएलसी और इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन पंपी (Pushpraj Jain Pumpi) के घर छापेमारी की कन्नौज, कानपुर, दिल्ली-एनसीआर, मुंबई और सूरत समेत कई जगहों पर इनकम टैक्स की टीम की कार्रवाई जारी है।

अगामी विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) से पहले आयकर विभाग (Income Tax Department) ने देशभर में कई जगहों पर छापेमारी ( Raid) की है। इस दौरान आयकर विभाग ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के एमएलसी और इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन पंपी (Pushpraj Jain Pumpi) के घर छापेमारी की कन्नौज, कानपुर, दिल्ली-एनसीआर, मुंबई और सूरत समेत कई जगहों पर इनकम टैक्स की टीम की कार्रवाई जारी है।

इसको लेकर अब उत्तर प्रदेश में राजनीति गरमा गई है। इस कढ़ी में सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कन्नौज (Kannauj) में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र और यूपी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि उन्हें पहले से पता था कि समाजवादियों के यहां छापेमारी होगी। अखिलेश ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि नफरत की दुर्गंध फैलाने वाले सोहार्द की सुगंध कैसे पसंद करेंगे।

उन्होंने कहा दिल्ली के नेता जब भी यूपी आते हैं तो ऐसा लगता है कि वे एजेंसी को साथ लेकर आते हैं। इस दौरान उन्हें छापेमारी करने का निर्देश दिया जाता है। कन्नौज अपने इत्र के लिए जाना जाता है। सुगंध की राजधानी कन्नौज है। किसान इत्र के कारोबार से भी जुड़े हुए हैं। यहां परफ्यूम पार्क बनाया जाना था। इससे किसानों को फायदा होता लेकिन बीजेपी (BJP) की सरकार आते ही काम बंद हो गया।

भाजपा ने कन्नौज के कई काम बंद कर दिए। ये काम होता तो कन्नौज में दुनिया में गुलजार हो जाती। अखिलेश यादव ने आगे कहा कि पहले दिन से यहां के लोगों ने देखा है कि कन्नौज के साथ कैसा व्यवहार किया गया है। नफरत की बदबू फैला रहे सौहार्द की सौगंध को भाजपा के लोग कैसे पसंद कर सकते हैं? इसलिए वे जानबूझकर सपा को बदनाम कर रहे हैं। दुख की बात है कि लखनऊ से लेकर दिल्ली तक लोग कन्नौज को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।

जहां उन्होंने पहले छापा मारा, समाजवादी पार्टी का इससे कोई लेना-देना नहीं है। जिस पर पहली बार छापा पड़ा है, उसके संबंध बीजेपी से हैं। बीजेपी को बताओ इतने बड़े पैमाने पर कैश कैसे निकला? बीजेपी ने कहा था कि नोटबंदी के बाद कोई भी काला धन जमा नहीं कर पाएगा। एसपी सुप्रीमो ने बताया कि समाजवादी इत्र बनाने वाले पुष्पराज जैन ने उनके परिसरों में छापेमारी की है। वे जहां भी चुनाव हारने लगते हैं, वहां छापेमारी शुरू हो जाती है। जिस दिन गाजीपुर से शुरू हुई समाजवादी यात्रा लखनऊ पहुंची, उसी दिन दिल्ली में तीनों काले कानून वापस कर दिए गए।

सपा को मिल रहे अपार जनसमर्थन से भाजपा सदमे में है। दिल्ली से कई नेता यहां आए हैं। जैसे-जैसे बीजेपी हार के करीब पहुंचती है, उनके नेता यहां बड़ी संख्या में आएंगे। बीजेपी ने आयकर विभाग और अन्य एजेंसियों से गठजोड़ किया है। लोगों ने बीजेपी को खत्म करने का मन बना लिया है। उन्होंने आगे कहा कि जहां भी चुनाव होते हैं, वहां बीजेपी अपने सरकारी गठबंधन के साथ लोगों को भी ले जाती है। वह लोग मजबूरी में छापेमारी करने जाते हैं।

कन्नौज के लोगों ने हमेशा जयचंद को पहचाना है। जनता फिर जयचंद को सबक सिखाएगी। हिटलर के समय में एक ही विभाग था जो दुष्प्रचार करता था, लेकिन भाजपा की पूरी पार्टी दुष्प्रचार करती है। झूठ बोलने में बीजेपी के लोग पहले नंबर पर हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा के डिजिटल इंडिया की सबसे बड़ी विफलता यह है कि वे समाजवादी इत्र के निर्माता का पता नहीं लगा सके।

उन्होंने अपने ही आदमी के ठिकानों पर छापा मारा। मैं बीजेपी के लोगों से पूछना चाहता हूं कि इतने पैसे बिजनेसमैन के पास कहां से आए? सोना कैसे आया, ये एजेंसी बताए? प्रधानमंत्री से लेकर बीजेपी के छोटे नेता भी कह रहे थे कि कन्नौज का इत्र कारोबारी समाजवादी पार्टी से जुड़ा है, इसलिए उन्होंने छापेमारी की. भाजपा की आज की छापेमारी हर्षोल्लास के साथ की गई है। मैं कहना चाहता हूं कि कन्नौज की सुगंध से क्रांति होगी, 22 में परिवर्तन होगा।

Tags

Next Story