UP Byelection: फिरोजाबाद में विधानसभा उपचुनाव का बहिष्कार, कहा जब तक सड़क नहीं, तब तक वोट नहीं

UP Byelection: उत्तर प्रदेश में विधानसभा की सात सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है। इऩ सात विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद की टूंडला, अमरोहा की नौगांवा, कानपुर नगर की घाटमपुर, उन्नाव की बांगरमऊ, जौनपुर की मल्हनी, देवरिया सदर और बुलंदशहर शामिल हैं।
इन सात सीटों पर होने वाले मतदान के नतीजे 10 नवंबर को आएंगे। आज हो रहे मतदान के बीच फिरोजाबाद के निवासियों ने विधानसभा उपचुनाव का बहिष्कार करने का फैसला किया है। निवासियों का कहना है कि हमारे वोट से कई विधायक बने और चले भी गए।
Residents of Firozabad have decided to boycott assembly by-election alleging lack of development in the area.
— ANI UP (@ANINewsUP) November 3, 2020
"Jab tak road nahi, tab tak vote nahi. We have decided to boycott elections this time as no development work has taken place here," says a local. pic.twitter.com/1xBk4GW2Ne
लेकिन लोग यहां पर विकास के नाम ठप्पा लगाकर चले जाते हैं। हमने इस बार चुनाव का बहिष्कार करने का फैसला किया है क्योंकि अब तक यहां पर कोई विकास कार्य नहीं हुआ है। यहां के सड़क के हालात बिगड़ते जा रहे हैं। लेकिन इसे सुधारने वाला कोई नहीं है।
इस कारण हमलोगों ने फैसला किया है कि जब तक सड़क नहीं, तब तक वोट नहीं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS