UP Assembly Elections 2022 : सपा को बड़ा झटका चुनाव से पहले BJP में शामिल हुए चार MLCs

UP Assembly Elections 2022: उत्तर प्रदेश में अगामी विधानसभा चुनाव (Assembly elections) 2022 में होंगे। इसी बीच राजनीतिक पार्टियों के नेताओं का दल बदलने का सिलसिला जारी है। बुधवार को सपा के चार MLCs बीजेपी ने शामिल हो गए हैं। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या, दिनेश शर्मा और पार्टी स्टेट चीफ स्वतंत्र देव सिंह की अध्यक्षता में सपा नेताओं ने बीजेपी की दामन थाम लिया।
जानकारी के मुताबिक, राम निरंजन समेत सपा के सीपी चंद, रवि शंकर पप्पू, राम निरंजन, नरेंद्र भाटी और अक्षय प्रताप बीजेपी में शामिल हुए। ये सभी वर्तमान में विधान परिषद के सदस्य हैं। एमएलसी और उनका कार्यकाल अगले वर्ष मार्च में समाप्त हो रहा है। पिछले रविवार को बीजेपी हाई कमान (BJP High Command) ने अपनी पार्टी में शामिल होने के लिए सपा के बागियों नेताओं के बारे में एक संकेत दिया था।
इसके अलावा, बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) और कांग्रेस (congress) के कुछ नेताओं के नाम पर भी मुहर लगा दी गयी है। उन्होंने कहा था। अगले कुछ दिनों में एसपी, बीएसपी के मौजूदा विधायक भी बीजेपी में शामिल किए जा सकते हैं। असल में ये सभी विधायकों आने वाले चुनावों में खुद के लिए टिकट पक्का करना चाहते हैं।
वही इस लेकर बीजेपी (BJP) में मंथन जारी है। बीजेपी ने इस महीने में चार सदस्यीय टीम (Four Egypt Team) बनाई थी। ताकि विपक्ष के नेताओं के पर निगरानी की जा सके। हालांकि, यह समिति बीजेपी की तरफ से बनाई गई थी ताकि पार्टी में शामिल होने वाले नेताओं का बैकग्राउंड पता चलेगा।
Lucknow | Four MLCs of Samajwadi Party, including Rama Niranjan, join BJP in the presence of Deputy CMs Dinesh Sharma-KP Maurya and party's state chief Swatantra Dev Singh ahead of 2022 UP Assembly polls. Niranjan's husband also joined the party at the occasion. pic.twitter.com/gCLsgMdBJS
— ANI UP (@ANINewsUP) November 17, 2021
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS