UP Assembly Election 2022 : भाजपा गठबंधन ने बढ़ाई आजम खान के बेटे की मुश्किल, यूपी की इस विधानसभा सीट पर होगी दिलचस्प लड़ाई

भाजपा गठबंधन के साथ सहयोगी पार्टी अपना दल ने पहला उम्मीदवार (Apna Dal Candidate) का नाम घोषित कर दी है। इस उम्मीदवार का नाम सामने आते ही आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम (Abdullah Azam Khan) को रामपुर की स्वार सिट कड़ी टक्कर मिल सकती है। इसकी वजह अपना दल ने स्वार सीट से हैदर अली का टिकट फाइनल कर दिया है।
हैदर अली खान रामपुर के शाही खानदान से संबंध रखते हैं। उनके दादा जुल्फिकार अली खान कांग्रेस के दिग्गज नेता और रामपुर में 5 बार सांसद रह चुके हैं। वहीं हैदर के पिता नवाब आजिम अली खान 4 बार विधायक रह चुके हैं। इतना ही नहीं काजिम इस बार भी रामपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार है। वहीं उनका बेटे हैदर अली ने चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस को अलविदा कहकर अपना दल का हाथ थाम लिया। जिसके बाद भाजपा की सहयोगी पार्टी अपना दल ने हैदर अली को आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम के सामने चुनावी मैदान में उतारा है।
2019 में रद्द हो गई थी अबदुल्ला आजम की विधायकी
बता दें कि सपा ने 2017 में अबदुल्ला आजम का स्वार सीट (Suar Assembly Seat) से टिकट फाइनल किया था। अब्दुल्ला सपा स्वार विधानसभा से लड़े और अच्छी खासी वोटों से जीत दर्ज कर पहली बार विधानसभा पहुंचे। लेकिन 2019 में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उनकी विधायकी रद्द कर दी। इसकी वजह अब्दुल्ला द्वारा 2017 में नामांकन के दौरान 25 साल से कम उम्र होना था। आरोप है कि उन्होंने फर्जी दस्तावेज लगाकर अपनी उम्र को 25 साल बताया था। इसके चलते उन पर धोखाधड़ी और जालसाजी समेत कई आरोप लगे। इसके चलते उन्हें जेल भी जाना पड़ा। कुछ ही दिन पहले अब्दुल्ला आजम जमानत पर जेल से बाहर आये हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS