गृहमंत्री के बाद डोर टू डोर चुनाव प्रचार करने यूपी पहुंचे डिप्टी सीएम, लोगों को कमल देकर मांगी...- देखें वीडियो

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Assembly elections) की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। इसी कढ़ी में विभिन्न राजनीतिक दलों ने घर-घर जाकर (Door To Door Campaign) लोगों से वोट मांग रहे है। इसी बीच हाथ में गुलाब का फूल लेकर कमल के फूल का प्रचार करने यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा (Deputy CM Dinesh Sharma) ग्रेटर नोएडा के अल्फा वन सेक्टर में पहुंचे।
यहां डिप्टी सीएम ने डोर-टू-डोर जाकर लोगों से बातचीत की। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से भाजपा (bjp) को वोट करने की अपील भी की। इस दौरान डिप्टी सीएम (Deputy CM) ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रदेश में इस से पहले अराजकता का माहौल था, पश्चिमी यूपी (West UP) में इससे पहले लोगों को परेशान किया जाता था। लेकिन अब अराजक तत्व 5 साल में यहां से पलायन कर चुके हैं।
इनमें से कई तो जेल में है। आज सुरक्षा स्वास्थ्य (safety health) और शिक्षा का महत्व यही एजेंडा बीजेपी (Agenda BJP) लेकर चल रही है क्षेत्रवाद और परिवारवाद और गुंडा और माफियावाद है का उन्मूलन हमारा उद्देश्य है। कहा कि स्पष्ट बहुमत से ज्यादा मत पाएगी और पिछले बार का रिकॉर्ड तोड़ेगी। उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा यूपी के लिए यह दुर्भाग्यपूर्ण है, कि जातिवाद के सहारे कुछ राजनैतिक दल (political party) चुनाव जीतने का सपना देख रहे हैं, लेकिन अब समय विकासवाद का स्वास्थ्य का है, प्रदेश की जनता के लिए अब यहां जातिवाद और संप्रदायवाद का कोई मुद्द नहीं है।
पहले कुछ दल जिसमें सपा और कांग्रेस (congress) शामिल हैं धार्मिक उन्माद फैलाकर ध्रुवीकरण करके जीते रहे हैं श्री राम जन्मभूमि मंदिर आंदोलन (Ram Janmabhoomi Mandir Movement) के बाद जो राष्ट्रवादी तत्वों और भारतीय संस्कृति (Indian culture) का प्रतिपादन करने वाले लोगों की प्रचंड बहुमत से जो बीजेपी को जिताया है वह दृश्य उन्होंने देखा है। इसलिए अबकी बार वे स्वयं से भड़काने वाली बातें न करके हैदराबाद से ओवैसी (owaisi) को बुलवाया है। यह बी टीम है लेकिन आपकी अल्पसंख्यक उनके बहकावे में आने नहीं आने वाले हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS