मायावती ने किया बड़ा ऐलान, कहा- बसपा नहीं करेगी किसी भी पार्टी से गठबंधन, अकेले लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

मायावती ने किया बड़ा ऐलान, कहा- बसपा नहीं करेगी किसी भी पार्टी से गठबंधन, अकेले लड़ेंगे विधानसभा चुनाव
X
2022 में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) होने है। जिसके मद्देनजर बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) की सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने मंगलवार को किसी भी राजनीतिक दल के साथ गठबंधन से इनकार करते हुए कहा कि उन्हें चुनावी राज्य में किसी भी पार्टी के बीच कोई अंतर नहीं दिखता है।

2022 में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) होने है। जिसके मद्देनजर बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) की सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने मंगलवार को किसी भी राजनीतिक दल के साथ गठबंधन से इनकार करते हुए कहा कि उन्हें चुनावी राज्य में किसी भी पार्टी के बीच कोई अंतर नहीं दिखता है।

"बसपा का किसी भी पार्टी के साथ कोई 'चुनावी समझौता' नहीं होगा। हम अपने दम पर चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा हम समाज के सभी वर्गों के लोगों को एक साथ लाने के लिए समझौता कर रहे हैं। उन्होंने कहा यह गठबंधन स्थायी है। मायावती ने कहा, किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन करने का मेरा इरादा नहीं है। उन्होंने विश्वास जताया कि उनकी पार्टी 2007 की तरह एक आशाजनक जनादेश के साथ सत्ता में वापस आएगी।

वही मायावती ने भाजपा (bjp) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा और भाजपा के बीच कोई अंतर नहीं है। वे एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। वे सिर्फ चुनाव को हिंदू-मुस्लिम का मामला बनाना चाहते हैं। लेकिन अब जनता जान चुकी है और अब जनता उनके षडयंत्र का शिकार नहीं होगी। उन्होंने आगे कहा सपा जब सत्ता में आती है तो इससे भाजपा को फायदा होता है जिससे वो मजबूत होती है।

लेकिन ऐसा तब नहीं होता जब बसपा (BSP) सत्ता में होती है। बता दें भाजपा और सपा ने चुनाव ने 400 सीट जितने का वादा किया था। जिसके लेकर मायावती ने दोनों पार्टियां को अड़े हाथों लेते हुए कहा जिस हिसाब से वे सीट जितने का दावा कर रहे है तो विधानसभा की 1000 सीटें होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि योगी सरकार आपदा में अवसर तलाश कर अपना खजाना भर रही है, लेकिन किसान अब इसे समझ चुका है। उन्होंने कहा जिस तरह रोजाना पेट्रोल-डीजल के दाम रिकॉर्ड तोड़ रहे है, और देश में महंगाई भी बढ़ी रही है। इसकी मार जनता झेल रही जिसको जनता आसानी से नहीं भूलेगी और इसका बदला विधानसभा चुनाव में देगी।

Tags

Next Story