Assembly Elections 2022 : यूपी चुनाव के बीच मुरादाबाद में बवाल, मौके पर पहुंची पुलिस

Assembly Elections 2022 : यूपी चुनाव के बीच मुरादाबाद में बवाल, मौके पर पहुंची पुलिस
X
यूपी में विधानसभा चुनाव (UP Assembly elections) के पहले फेज की वोटिंग (Phase Voting) हो रही है। 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों (58 assembly seats) पर मतदान जारी है। इसी बीच मुरादाबाद (Moradabad) में डॉ भीमराव अंबेडकर ( Dr. Bhimrao Ambedkar) की प्रतिमा पर कालिख पोतने से हंगामा मच गया है।

यूपी में विधानसभा चुनाव (UP Assembly elections) के पहले फेज की वोटिंग (Phase Voting) हो रही है। 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों (58 assembly seats) पर मतदान जारी है। इसी बीच मुरादाबाद (Moradabad) में डॉ भीमराव अंबेडकर ( Dr. Bhimrao Ambedkar) की प्रतिमा पर कालिख पोतने से हंगामा मच गया है। यहां अज्ञात लोगों ने मूर्ति को निशाना बनाकर कलिक पोत दिया है, जिसके बाद दलित समाज ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है।

अंबेडकर प्रतिमा परिसर में सुबह से ही सैकड़ों की संख्या में लोग जमा हो गए हैं और जिला प्रशासन की ओर से आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं। घटना मुरादाबाद के मुंडापांडे थाने के शिवपुरी की है। शिवपुरी के प्राथमिक विद्यालय में स्थापित डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति (Dr. Bhimrao Ambedkar statue) को अज्ञात लोगों ने देर रात कालिक पोत दी है।

सूचना पाकर बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे। बाबासाहेब की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ करने वाले के खिलाफ सभी में जबरदस्त गुस्सा था। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। माहौल गर्म होने से पुलिस में हड़कंप मच गया। मुंडापांडे थाना प्रभारी संजय पांचाल (Mundapande police station in-charge Sanjay Panchal) हाईवे अधिकारी डॉ गणेश गुप्ता मौके पर पहुंचे।

उन्होंने आक्रोशित लोगों को शांत किया और आश्वासन दिया कि बाबासाहेब की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने प्रतिमा की मरम्मत कराने का आश्वासन भी दिया। इसके बाद ही गुस्साए लोग शांत हुए। एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया (SP City Akhilesh Bhadauria) ने बताया कि प्रतिमा की मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है।

Tags

Next Story