UP 2nd Phase Voting Update: यूपी की 55 विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण का मतदान हुआ संपन्न, यहां पढ़ें पूरा अपडेट

UP 2nd Phase Voting Update: यूपी की 55 विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण का मतदान हुआ संपन्न,  यहां पढ़ें पूरा अपडेट
X
UP 2nd Phase Voting Update: दूसरे चरण में सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदायूं और शाहजहांपुर शामिल हैं। दूसरे चरण में 586 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।

Uttar Pradesh Election, 2nd Phase Voting Updates: उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से वोटिंग की शुरुआत हो चुकी है। 14 फरवरी यानी आज दूसरा चरण में 9 जिलों की 55 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हुई, जो शाम छह बजे तक चली। दूसरे चरण में सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदायूं और शाहजहांपुर शामिल हैं। दूसरे चरण में 586 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। जिनकी किस्मत का फैसला 20142441 मतदाता करेंगे। जिसमें कुल पुरुष मतदाताओं की संख्या 10761476 और महिला मतदाताओं की संख्या 9379704 है। जबकि 1261 मतदाता थर्ड जेंडर भी हैं। बता दें कि उत्तर प्रदेश में कुल 7 चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे और 10 मार्च को नतीजे घोषित किए जाएंगे।

Uttar Pradesh Election 2nd Phase Voting Updates...

* यूपी सीईओ के द्वारा दूसरे चरण के संदर्भ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई।

* उत्तर प्रदेश के रामपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव के दूसरे चरण के समापन होने के बाद मतदान अधिकारियों ने कड़ी सुरक्षा के बीच इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) और वीवीपीएटी को सील किया।

दिल्ली में भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से की मुलाकात

*केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के नेतृत्व में बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली में चुनाव आयोग से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा, बसपा और कांग्रेस कोशिश कर रही हैं कि मुस्लिम महिलाओं वोट न दें। महिलाओं को बुर्का में बूथों पर जाकर बिना पहचान बताए मतदान करने को कहा जा रहा है। हमने इस मामले में चुनाव आयोग को सूचित कर दिया है और फर्जी मतदान को रोकने के लिए कदम उठाने का आग्रह किया है।

दूसरा चरण में इन 9 जिलों की 55 विधानसभा सीटों पर जारी है मतदान:- ( उत्तर प्रदेश में शाम 5 बजे तक हुआ 60.44 फीसदी मतदान )

*अमरोहा में शाम पांच बजे तक 66.19 फीसदी मतदान हुआ। तो बरेली में 57.88 फीसदी, बिजनौर ने 61.48 प्रतिशत, बदायूं में 55.91 फीसदी, मुरादाबाद में 64.88 प्रतिशत, रामपुर में 60.30 फीसदी, शाहजहांपुर में 55.25 फीसदी, सहारनपुर में 67.13 फीसदी तो यूपी के संभल जिले में 56.8 फीसदी वोट पड़े।



*एडिशनल सीईओ ब्रह्मा देव राम तिवारी ने कहा दूसरे चरण में दोपहर 3 बजे तक उत्तर प्रदेश में 51.93 फीसदी मतदान हुआ है।

* उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है। उत्तर प्रदेश की 55 विधानसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है।

दूसरा चरण में इन 9 जिलों की 55 विधानसभा सीटों पर जारी है मतदान:- (दोपहर 3 बजे तक 51.93 प्रतिशत मतदान )

सहारनपुर जिले की 7 विधानसभाओं में दोपहर 3 बजे तक 56.70 प्रतिशत मतदान

* मीडिया में आईं खबरों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में साइकिल (सपा) का बटन दबाने पर वीवीपैट में कमल (बीजीपे) की पर्ची निकल रही है।

* साहरनपुर में नकुड़ विधानसभा के गांव चढ़ाव में लोगों ने चुनाव का बहिष्कार किया है।

* उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में सपा नेता इमरान मसूद ने कहा कि यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ सही कहा है। उन्होंने सिर्फ एक गलती की है। 80 प्रतिशत लोग हमारे साथ यानी समाजवादी पार्टी के साथ हैं और 20 प्रतिशत उनके साथ यानी भाजपा के साथ हैं।

* उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के डीआईजी प्रीतिंदर सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हमने सुरक्षा के ऐसे इंतज़ाम किए हुए हैं कि वोटर्स को पूरी तरह से सुरक्षा का आभास रहें। राज्य की सभी सीमाओं और पोलिंग बूथ पर हमने केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की तैनाती कर रखी है। सहारनपुर ज़िला उत्तराखंड की सीमा से भी लगता है और आज उत्तराखंड में भी विधानसभा चुनाव है इसलिए हमने उत्तराखंड के अधिकारियों के साथ भी बैठक कर सुरक्षा के इंतज़ाम किए हैं। सभी इलाकों में सुरक्षा अधिकारी भ्रमण कर रहे हैं।

बेहट-

नकुड़-

सहारनपुर नगर-

सहारनपुर देहात-

देवबंद-

रामपुर मनिहारान-

गंगोह-

बिजनौर 8 विधानसभा सीट पर दोपहर 3 बजे तक 51.79 प्रतिशत मतदान

* बिजनौर जिले की नगीना विधानसभा में दयानंद वैदिक कन्या इंटर कॉलेज में बने बूथ संख्या 294 पर ईवीएम मशीन खराब होने से सुबह एक घंटे मतदान नहीं हुआ। ईवीएम खराबी की जानकारी होते ही सेक्टर मजिस्ट्रेट पहुंचे और नई मशीन लगवाकर मतदान सुचारू रूप से शुरू कराया।

* बिजनौर के नजीबाबाद में बुजुर्ग वोटर्स को सहायता देकर ईवीएम मशीन तक ले जाते सुरक्षा में तैनात आईटीबीपी के जवान।

बिजनौर-

चांदपुर-

नगीना-

नजीबाबाद-

धामपुर-

नूरपुर-

नहटौर-

बढ़ापुर-

अमरोहा जिले की 4 विधानसभाओं पर दोपहर 3 बजे तक 60.06 प्रतिशत मतदान हुआ

* अमरोहा जिले की हसनपुर विधानसभा सीट पर मतदान के दौरान समर्थकों पर लाठीचार्ज का आरोप लगाते हुए सपा उम्मीदवार मुखिया गुर्जर और उनके समर्थकों ने हसनपुर के बूथ संख्या 80 पर जमकर हंगाम किया है।

* अमरोहा में मतदान बूथ से पीठासीन अधिकारी नहीं हैं, जिस कारण हड़कंप मचा हुआ है। मौके पर पहुंचे अधिकारी ने ढूंढने की कोशिश की तो पीठासीन अधिकारी गिलास में चाय लेकर आते दिखे। सेक्टर मजिस्ट्रेट ने पीठासीन अधिकारी को जमकर फटकार लगाई है। जानकारी के अनुसार, करीब 20 मिनट तक पीठासीन अधिकारी गायब रहे। यह मामला धनौरा विधानसभा के गंगा धाम तिगरी गांव में बने बूथ का बताया जा रहा है।

* धनौरा विधानसभा क्षेत्र के गांव अटारी मरीदपुर बूथ संख्या 369 पर ईवीएम मशीन खराब होने की खबर सामने आई है। ईवीएम खराब होने की वजह से वोटर्स में रोष है। अधिकारी दो घंटे के बाद मतदान करने के लिए बोल रहे हैं।

* उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी है। अमरोहा में गन्ना विकास बूथ पर लोग मतदान करने के लाइन में लगे हुए हैं। कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है। वहीं पतेई खालसा में मतदान केंद्र जनता इंटर कालेज में लोग वोट करने के लिए कतारों में खड़े अपने बारी का इंतजार कर रहे हैं।

धनौरा-

नौगावां सादत-

अमरोहा-

हसनपुर-

संभल 4 विधानसभा सीट पर दोपहर 3 बजे तक हुआ 49.11 प्रतिशत मतदान

* लाठी डंडों से लैस दबंगों ने संभल जिले की असमोली विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार हरेंद्र उर्फ रिंकू की कार को ओवरटेक कर हमला किया गया है। भाजपा उम्मीदवार की कार में जमकर तोड़फोड़ की गई है। पुलिस ने मौके से दो लोगों को हिरासत में लिया है।

चंदौसी-

असमोली-

संभल-

गुन्नौर-

मुरादाबाद 6 विधानसभा सीट दोपहर 3 बजे तक हुआ 56.04 प्रतिशत मतदान

* जनपद मुरादाबाद के मैनाठेर थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले ताहरपुर और तखतपुर अल्ला में समाजवादी और बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थक आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते मारपीट के बाद पथराव शुरू हो गया। जानकारी के अनुसार, पुलिस ने प्रधान समेत पांच लोगों को हिरासत में लिया है।

* मुरादाबाद में कुंदरकी विधानसभा में नगला जाटनी के लोगों ने चुनाव का बहिष्कार किया है। गांव के लोगों ने विकास को मुद्दा बताया है। जानकारी के अनुसार, गांव के लोगों का आपरोप है कि गांव से मतदान स्थल तक जाने वाली कच्ची ओर कीचड़ भरी सड़क है। लोगों ने प्रशासन से सड़क बनबाने की मांग की है।

* मुरादबाद में भूड़ें के चौराहे पर पुलिस और कांग्रेसियों में वोट न डालने को लेकर कहासुनी हुई।

* विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में जनपद मुरादाबाद में ड्रोन की सहायता से निगरानी की जा रही है। एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि हमने सुरक्षा की व्यवस्था की है। हम ड्रोन कैमरे की मदद से भी क्षेत्र में निगरानी कर रहे हैं।

ठाकुरद्वारा-

कांठ-

मुरादाबाद ग्रामीण-

मुरादाबाद शहर-

कुंदरकी-

बिलारी-

रामपुर 5 विधानसभा सीट पर दोपहर 3 बजे तक हुआ 52.74 प्रतिशत मतदान

* रामपुर की स्वार सीट से सपा के उम्मीदवार अब्दुल्ला आजम खान ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि आजम साहब की गैरमौजूदगी की भरपाई कोई नहीं कर सकता। लेकिन अगर किसी को लगता है कि किसी निर्दोष को सलाखों के पीछे डालना अच्छा है, तो यह बीजेपी की गलतफहमी है। लोग इसे गलत मानते हैं। वे 10 मार्च को प्रतिक्रिया देखेंगे।

* रामपुर में होमगार्ड महिला कर्मी का ऑपरेशन होने के बावजूद पुलिस प्रशासन ने मतदान केंद्र पर उसकी ड्यूटी लगाई। महिला चलने में भी असमर्थ है और वह व्हील चेयर पर मतदान केंद्र पहुंची। महिला की सहकर्मी ने भी परेशानी जाहिर की है।

* रामपुर में सपा नेता और आज़म ख़ान की पत्नी तंज़ीम फ़ातिमा ने सीएम योगी के बयान अखिलेश यादव खुद नहीं चाहते हैं कि आजम खान बाहर वाले बयान पर प्रतिक्रिया दी है। तंज़ीम फ़ातिमा ने कहा है कि यह कहना ग़लत है। जहां योगी आदित्यनाथ कई बार ग़लत बात करते हैं, वैसे ही उन्हीं में से एक यह भी ग़लत बात है।

* रामपुर में केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी ने लाइन में खड़े होकर अपना नंबर आने पर अपने मत का इस्तेमाल किया।


* रामपुर में केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि मैं सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि सभी पूरे जज़्बे के साथ अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें।

स्वार-

चमरवा-

बिलासपुर-

रामपुर-

मिलक सुरक्षित-

बरेली 9 विधानसभा सीट पर दोपहर 3 बजे तक 50.18 प्रतिशत मतदान हुआ है

* बरेली की नवाबगंज सीट से सपा उम्मीदवार भागवत सरन गंगवार ने अपना वोट डाला। इसके बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान भागवत सरन गंगवार ने कहा कि मैं नवाबगंज से जीत रहा हूं, हम 400 से अधिक सीटें जीतेंगे। पिछली बार, बीजेपी यूपी से 17 साल के लिए बाहर थी, अब वे 50 साल और सत्ता में नहीं आएंगे।

* बरेली में दमखोड़ा गावं के 'धनी राम इंटर कॉलेज' मतदाता मतदान करने के लिए लाइन में लगे हैं। लोगों में मतदान करने के लिए उत्साह दिख रहा है।

बहेड़ी-

मीरगंज-

भोजीपुरा-

नवाबगंज-

फरीदपुर-

बिथरी चैनपुर-

बरेली शहर-

बरेली कैंट-

आंवला-

बदायूं के नरऊ गांव के ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार। गांव के किसी भी शख्स ने नहीं किया वोट। गांव के तालाब में गंदा पानी जाने से नाराज हैं ग्रामीण। कई बार शिकायत करने पर भी प्रशासन से लेकर विधायक ने नहीं ली थी कोई सुध।

बदायूं जिले की 6 विधानसभा सीटों दोपहर 3 बजे तक 47.72 प्रतिशत मतदान

* बदायूं में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार हाजी आर अहमद ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि लोगों को कानून का पालन करना चाहिए, अब भाजपा द्वारा बनाया गया भय का माहौल नहीं होना चाहिए। भाजपा द्वारा किया गया विकास केवल सोशल मीडिया पर देखा जा सकता है, जमीन पर नहीं। यूपी के लोग 10 मार्च को बीजेपी को दिखाएंगे अपनी जगह।

बिसौली-

सहसवान-

बिल्सी-

बदायूं-

शेखुपुर-

दातागंज-

शाहजहांपुर 6 विधानसभा जिले की विधानसभा सीटों पर दोपहर 3 बजे तक 46.86 प्रतिशत मतदान हुआ

* उत्तर प्रदेश के मंत्री जितिन प्रसाद ने शाहजहांपुर के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला। इसके बाद जितिन प्रसाद ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि बीजेपी उत्तर प्रदेश में 300 से ज्यादा सीटों के साथ सत्ता में वापसी करने जा रही है। पहले चरण के चुनाव के रुझान बताते हैं कि लोगों ने बीजेपी को वोट दिया है। आज दूसरे चरण में किए गए काम के आधार पर लोग बीजेपी को फिर से आशीर्वाद देंगे।

* उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है। शाहजहांपुर में यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे। इसके बाद उन्होंने मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया। इस दौरान सुरेश खन्ना ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान दावा किया कि हम 300 से ज़्यादा सीटें जीतेंगे। शाहजहांपुर में 6 सीटें जीतेंगे।

कटरा-

जलालाबाद-

तिलहर-

पुवायां-

शाहजहांपुर-

ददरौल-

दूसरे चरण में ये 10 हॉट सीटें हैं शामिल, कई दिग्गजों की साख दांव पर

* शाहजहांपुर- बीजेपी के सुरेश खन्ना इस सीट पर 1989 से काबिज हैं। कई बार मंत्री रह चुके खन्ना के खिलाफ चुनावी मैदान में समाजवादी पार्टी के तनवीर, बसपा के सर्वेश चंद्र धांधू और कांग्रेस की पुनम हैं।

* रामपुर- इस सीट से सपा के उम्मीदावर आजम खान, बीजेपी के आकाश सक्सेना, बसपा के सदाकत हुसैन और कांग्रेस के काजिम अली खान चुनाव लड़ रहे हैं।

* स्वार- इस सीट से आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम चुनाव लड़ रहे हैं। तो वहीं बसपा ने शंकर लाल सैनी, अपना दल (सोनेलाल) ने हैदर अली खान और कांग्रेस ने राम रक्षपाल सिंह को चुनावी मैदान में उतारा हैं।

* बिलासपुर- इस सीट से योगी सरकार में जल शक्ति मंत्री बलदेव सिंह औलख, सपा के अमरजीत सिंह, कांग्रेस के संजय कूपर और बसपा के राम अवतार कश्यप चुनाव लड़ रहे हैं।

* नकुड़ इस सीट से बीजेपी के बागी मंत्री धर्म सिंह सैनी सपा के टिकट से चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं भाजपा ने मुकेश चौधरी, कांग्रेस ने रणधीर सिंह चौहान और बसपा ने साहिल खान को चुनावी मैदान में उतारा हैं।

* आंवला- इस सीट से भाजपा के धर्मपाल सिंह, सपा के राधा कृष्ण शर्मा, बसपा के लक्ष्मण प्रसाद और कांग्रेस के ओमवीर यादव चुनावी मैदान में हैं।

* अमरोहा- इस सीट से सपा के महबूब अली, कांग्रेस के सलीम खान, बसपा के नावेद अयाज, बीजेपी के राम सिंह सैनी चुनावी मैदान हैं।

* कुंदरकी- इस सीट से सपा के जियाउर्रहमान वर्क, भाजपा के कमल प्रजापति, कांग्रेस की गरकशा बेगम और बसपा के हाजी रिजवान चुनावी मैदान में हैं।

* तिलहर- इस सीट से सपा ने भाजपा के बागी विधायक रोशन लाल को अपना उम्मीदावर बनया है। जबकि, बीजेपी ने सलोना कुशवाहा, कांग्रेस ने रजनीश गुप्ता और बसपा ने नवाब फैजान अली खान को चुनावी मैदान में उतारा है।

* चंदौसी- इस सीट से भाजपा ने माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाबो देवी, सपा ने विमलेश कुमारी, कांग्रेस ने मिथिलेश कुमारी और बसपा ने रणविजय सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है।

Tags

Next Story