UP Election 2022 : पीएम मोदी दस फरवरी को सहारनपुर में करेंगे रैली को संबोधित, एसपीजी ने संभाली सुरक्षा व्यवस्था

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) दस फरवरी को सहारनपुर (Saharanpur) पहुंचकर रिमाउंड डिपो के मैदान के भर्ती ग्राउंड में रैली को संबोधित करेंगे। इस रैली का प्रसारण वर्चुअल माध्यम से भी किया जाएगा। रैली में जिले की सभी सात विधानसभाओं के उम्मीदवार भी उपस्थित रहेंगे। पीएम आगमन को लेकर एसपीजी (SPG) ने भी सुरक्षा का जिम्मा संभाल लिया है। उधर, बीजेपी प्रत्याशियों और समर्थकों में भी उत्साह का माहौल है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर प्रदेश में दस फरवरी को पहले चरण का मतदान होगा। इसके बाद दूसरे चरण का चुनाव 14 फरवरी को होगा। पीएम नरेंद्र मोदी सहारनपुर के सात विधानसभा क्षेत्रों से आने वाले लोगों से संवाद करेंगे। सहारनपुर के जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा के मद्देनजर उक्त भर्ती ग्राउड की सुरक्षा की जिम्मेदारी एसपीजी ने संभाल ली है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा को देखते हुए 10 फरवरी को सुबह सात बजे से लेकर रात 10 बजे तक पूरे जिले में पंतगबाजी पर पूर्ण रोक रहेगी। यह पाबंदी ड्रोन पर भी लागू रहेगी।
कोविड प्रोटोकॉल से होगी रैली
भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित के मुताबिक पीएम मोदी की रैली में सहारनपुर की नकुड़, बेहट, सहारनपुर नगर, सहारनपुर देहात, देवबंद, गंगोह और रामपुर मनिहारन विधानसभाओं के कार्यकर्ता, बीजेपी समर्थक और आमजन उन्हें पहुंचने आएंगे। रैली स्थल पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन होगा। स्मार्टफोन धारकों को रैली से जुड़ने के लिए लिंक भी भेजे गए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS