UP : चुनाव की अधिसूचना से पहले एक दर्जन से ज्यादा आईएएस अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर, देखें लिस्ट

उत्तर प्रदेश (uttar pradesh) में आगामी विधानसभा चुनाव (assembly elections) की अधिसूचना से पहले राज्य सरकार ने गुरुवार को एक दर्जन से अधिक आईएएस अधिकारियों ( ias officers) का तबादला कर दिया है। इसे यूपी विधानसभा चुनाव (up assembly election) की अंतिम तैयारियों के तौर पर देखा जा रहा है। इसमें पांच जिलों के जिलाधिकारी (District Magistrate) और अयोध्या के आयुक्त (commissioner) को भी बदला गया है।
आजमगढ़, मऊ, बलिया, अमेठी और शाहजहांपुर में नए जिलाधिकारी तैनात किए गए हैं। अयोध्या मंडल के आयुक्त एमपी अग्रवाल (mp agarwa) का भी तबादला कर दिया गया है। रामनगरी अयोध्या ( ramnagari ayodhya) में जमीन खरीदने के मामले में एमपी अग्रवाल का नाम सामने आया था। उन्हें देवीपाटन मंडल का आयुक्त बनाया गया है।
आईएएस अधिकारियों के तबादलों की सूची में राज्य के राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक नवदीप रिनवा को अयोध्या मंडल का आयुक्त नियुक्त किया गया है। अमेठी के जिलाधिकारी अरुण कुमार को डीएम मऊ के पद पर भेजा गया है। विशेष सचिव खाद्य एवं रसद राकेश कुमार मिश्रा अब अमेठी के डीएम होंगे। डीएम आजमगढ़ राजेश कुमार अब मुख्य सचिव के कर्मचारी अधिकारी होंगे।
मुख्य सचिव के स्टाफ अधिकारी अमृत त्रिपाठी को डीएम आजमगढ़ के पद पर भेजा गया है। डीएम बलिया अदिति सिंह को अपर आयुक्त वाणिज्य कर बनाया गया है। डीएम शाहजहांपुर इंदर विक्रम सिंह अब बलिया के डीएम होंगे। निदेशक भूमि अध्याय, राजस्व परिषद के पद पर तैनात उमेश प्रताप सिंह को डीएम शाहजहांपुर बनाया गया है। इसी के साथ पदस्थापन का इंतजार कर रही प्रेरणा सिंह को सीडीओ हापुड़ बनाया गया है।
मऊ के डीएम रहे अमित सिंह बंसल को विशेष सचिव, शहरी विकास एवं मिशन निदेशक, स्वच्छ भारत मिशन द्वितीय के पद पर भेजा गया है। ग्रेटर शारदा सहायक कमान क्षेत्र विकास प्राधिकरण के परियोजना प्रशासक श्रीहरि प्रताप शाही को विशेष सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक लगाया गया है। आगरा में तैनात ज्वाइंट मजिस्ट्रेट लक्ष्मी एन को इसी पद पर कानपुर नगर में लगाया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS