UP Election 2022 : बसपा प्रमुख मायावती ने कहा- हमारे कार्यों का नाम बदलकर विरोधी उठा रहे फायदा, इन सवालों पर किया पलटवार

UP Election 2022 : बसपा प्रमुख मायावती ने कहा- हमारे कार्यों का नाम बदलकर विरोधी उठा रहे फायदा, इन सवालों पर किया पलटवार
X
बहुजन समाजवादी पार्टी की प्रमुख मायावती ने आज आगरा में चुनावी सभा की। उन्होंने बीजेपी के साथ ही सपा और कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए।

बहुजन समाजवादी पार्टी (BSP) की प्रमुख मायावती (Mayawati) ने आगरा (Agra) में चुनाव प्रचार करते हुए बीजेपी (BJP) के साथ ही कांग्रेस (Congress) और सपा (Samajwadi Party) पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने अब तक दिखाई न देने का आरोप लगाने वाले लोगों को कड़ा जवाब भी दिया है। मायावती ने कहा है कि हमारे कार्यों का नाम बदलकर विरोधी फायदा उठा रहे हैं। उन्होंने आने वाले यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) में बसपा की भारी बहुमत से जीत मिलने का भी दावा किया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि मुझसे सवाल पूछा जाता है कि मैं कहीं दिखाई नहीं देता। उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि मैं अपनी पार्टी को मजबूत करने में लगी थी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने प्रदेश के विकास और जनहित के लिए जो कार्य किए हैं वो किसी और पार्टी की सरकार ने नहीं किए। जो कार्य हमारी सरकार ने कार्य किए थे, ज्यादातर उन्हीं कार्यों के नाम बदलकर विरोधी पार्टियों की सरकारें फायदा उठाने में लगी हैं।

उन्होंने कहा कि बपसा का लक्ष्य है कि अपने दम पर बहुमत की सरकार बना सके। उन्होंने लोगों से बीएसपी के समर्थन में ही वोट करने का आह्वान भी किया। बसपा प्रमुख ने यूपी में विभिन्न ओपिनियन पोल्स पर भी निशाना साधा और कहा कि सरकार बसपा की बनेगी।

Tags

Next Story