चुनाव से पहले CM योगी ने खोला पिटारा, विधानसभा में पेश किया 8,479 करोड़ का अनुपूरक बजट

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) से पहले प्रदेश की योगी आदित्यनाथ ( Yogi Adityanath) सरकार ने आज विधानसभा में चालू वित्त वर्ष (2022-2023) के लिए अपना 8479.53 करोड़ रुपये का दूसरा अनुपूरक बजट (Supplementary Budget) पेश किया। इस बजट में राज्य के युवाओं, महिलाओं और किसानों को महत्व देते हुए राज्य सरकार ने उनके लिए नई योजनाओं की घोषणा की। वहीं योगी सरकार ने भी किसानों की मदद के लिए केंद्र की तर्ज पर किसान सम्मान निधि (Kisan Samman Nidhi) जैसी नई योजना शुरू की है।
आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को किसानों की तरफ से बड़ा फायदा मिल सकता है। वहीं सदन के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू होते ही सपा और सुभासपा ने महंगाई और केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी ( Ajay Mishra Teni) को बर्खास्त करने की मांग को लेकर विधानसभा में प्रदर्शन किया। जबकि कांग्रेस (Congress) ने विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन तक मार्च निकाला।
ये है अनुपूरक बजट की खास बाते :-
-प्रदेश में 24 घंटे बिजली आपूर्ति के लिए बिजली निगम को 10 अरब की धनराशि
-हर घर बिजली योजना के लिए अलग से 185 करोड़
-सूचना विभाग को 150 करोड़
-खेल विभाग को अनुपूरक बजट में 10 करोड़
-काशी विश्वनाथ दर्शन के लिए 10 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है।
-किसानों और वृद्धावस्था पेंशन के लिए 670 करोड़, सूचना विभाग को 150 करोड़
-यूपी गौरव सम्मान के लिए 10 करोड़ का बजट
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS