UP Election : सपा प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले पर अंधाधुंध पथराव का Video वायरल

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कल छठे चरण का चुनाव होना है। ऐसे में कुशीनगर (Kushinagar) की फाजिलनगर विधानसभा सीट ( Assembly seat) से चुनाव लड़ रहे समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) के काफिले पर हमले का एक वीडियो सामने आया है। इसमें भाजपा (BJP) के नेता अपनी गाड़ियों पर पथराव को दिखते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले पर पथराव करते हुए नजर आ रहे है।
दरअसल कल सपा प्रत्याशी गोदरिया में रोड शो कर रहे थे। इस कारण समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों की लंबी भीड़ लगी हुई थी । इसी बीच सामने से भाजपा प्रत्याशी का काफिला सामने से गुजर रहा था। इस दौरान भाजपा-सपा का काफिला आमने-सामने आ गया, जिसके कारण किसी बात को लेकर सपा और भाजपा समर्थकों के बीच कहासुनी शुरू हो गई और देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई।
कहा जा रहा है कि इस समय स्वामी प्रसाद मौर्य की कार आगे निकल गई थी, लेकिन काफिले में शामिल दर्जनों वाहन पीछे थे और भाजपा समर्थकों ने सपा के वाहनों पर अंधाधुंध पथराव करना शुरू कर दिया, जैसा कि वीडियो में भी दिखाई दे रहा है। वही भाजपा के कार्यकर्ता दावा कर रहे है कि पहले उनके वाहनों पर पथराव किया गया। वीडियो में बीजेपी के झंडे वाले कई वाहनों में तोड़फोड़ की तस्वीरें भी दिखाई दे रही हैं।
जब यह वीडियो रिकॉर्ड किया जा रहा था तभी सपा समर्थकों के बचे हुए वाहन निकलने लगे, जिस पर भाजपा समर्थकों ने अंधाधुंध पथराव करना शुरू कर दिया। इस पथराव में कई सपा कार्यकर्ता और समर्थक घायल हो गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन (Police Administration) मौके पर पहुंचा और स्थिति का जायजा लेते हुए कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। वही एक तरफ जहां सपा प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) भाजपा पर आरोप लगा रहे हैं तो वहीं भाजपा प्रत्याशी ने इसे सपा की गुंडागर्दी करार दिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS