CM योगी के पिता वाले बयान पर अखिलेश का पलटवार, बोले- हमें ऐसी परंपराओं को त्यागना चाहिए

CM योगी के पिता वाले बयान पर अखिलेश का पलटवार, बोले- हमें ऐसी परंपराओं को त्यागना चाहिए
X
यूपी में बजट सत्र के दौरान सदन नेता योगी आदित्यनाथ ने मुलायम सिंह यादव का नाम लिए बिना अखिलेश यादव पर तंज कसा था। अब सपा प्रमुख ने उस बयान पर पलटवार किया है।

उत्तर प्रदेश विधानसभा में बजट सत्र पर चर्चा जारी है। इसके साथ ही सदन के नेता प्रतिपक्ष सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी के द्वारा उनके पिता पर दिए गए बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने इस दौरान कहा कि अगर कोई किसी के पिता के बारे में टिप्पणी करता है, तो यह आम बात है कि सामने वाला भी उसके पिता के बारे में बोलेगा। ऐसी परंपराओं को हमें त्याग देना चाहिए। मुझे नेताजी ने दूसरों का अपमान करने की शिक्षा नहीं दी है और सभी का सम्मान करना मुझे सिखाया है।

सीएम योगी ने ऐसे कसा था तंज

यूपी के cm yogi adityanath ने 25 फरवरी को राज्य के विधानसभा के budget session को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान samajwadi party के प्रमुख akhilesh yadav पर जमकर निशाना साधा और कहा कि वह अपने पिता का सम्मान करने में विफल रहे हैं। योगी ने कहा कि जब समाजवादी पार्टी के लोग लोकतंत्र की बात करते हैं, तो मुझे हैरानी होती है। इस दौरान अखिलेश यादव ने सदन में योगी आदित्यानाथ से चिन्मयानंद को लेकर सवाल पूछ लिया था। यह सुनते ही सीएम भड़क गए और कहा कि शर्म तो आपको करनी चाहिए, जो अपने पिता का सम्मान नहीं कर पाए और राज्य में कानून व्यवस्था की बात करते हो।

सपा प्रमुख ने कई मुद्दों पर सरकार को घेरा

उत्तर प्रदेश के बजट को दिशाहीन करार देते हुए समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने मंगलवार को कहा कि यह न तो वर्तमान समस्याओं का समाधान पेश करता है और न ही भविष्य के लिए रास्ता दिखाता है। यह सरकार का सातवां बजट था। हर बार पेश बजट को ऐतिहासिक और सबसे बड़ा बताते हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने का वायदा किसानों से किया था, लेकिन आज तक आय दोगुनी होती हुई हमें नही दिख रही है। यह डबल इंजन की सरकार का वायदा है। युवाओं के पास न तो रोजगार है और न ही इस पर सरकार विचार कर रही है। इसके साथ ही अखिलेश ने कहा कि सरकार 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था हासिल करने का सपना दिखा रही है, लेकिन उसे नीति आयोग की रिपोर्ट सतत विकास लक्ष्य-2021 को भी सही से देख लेना चाहिए कि उस रैंकिग में उत्तर प्रदेश कहां खड़ा है।

Tags

Next Story