UP Assembly Winter Session Day 2: यूपी विधानसभा के बाहर सपा विधायकों का प्रदर्शन, अखिलेश ने डबल इंजन सरकार को घेरा

UP Assembly Winter Session Day 2: यूपी विधानसभा के बाहर सपा विधायकों का प्रदर्शन, अखिलेश ने डबल इंजन सरकार को घेरा
X
उत्तर प्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है। सपा विधायकों ने राज्य सरकार के खिलाफ विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया। वहीं, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने विधानसभा के भीतर योगी सरकार पर तीखा हमला बोला।

उत्तर प्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन आज बुधवार को समाजवादी पार्टी के विधायकों ने राज्य विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। विधायकों ने योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने विधानसभा के भीतर राज्य सरकार को घेरा। उन्होंने न केवल योगी सरकार बल्कि केंद्र की मोदी सरकार पर भी सवालों की बौछार कर दी।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने विधानसभा को संबोधित करते हुए कहा कि किसान बेहद मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। पूछना चाहता हूं कि गेंहू सरकार ने खरीदा था या फिर निजी कंपनियों को खरीदवाया था। उन्होंने कहा कि खेती के उपकरणों पर जीएसटी 12 से 18 फीसद है। उन्होंने पूछा कि डबल इंजन सरकार किसानों की मदद के लिए जीएसटी कम करेगी या अपने खजाने से किसानों को सुविधा देगी।

बीजेपी का सपा पर पलटवार

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव के सवालों पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के शासनकाल में केवल कागजों पर विकास के कार्य होते थे। किसी भी वर्ग के लिए कार्य हो तो सपा को हजम नहीं होता है। उन्होंने सपा के विरोध को केवल दिखावा करार दिया।

यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भी सपा को घेरा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश के चौतरफा विकास के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि आज हम अनुपूरक बजट पेश करेंगे। विभिन्न कार्य योजनाओं को तय समय पर पूरा करेंगे।

Tags

Next Story