UP ATS ने देवबंद में की ताबड़तोड़ छापामारी, एक संदिग्ध को हिरासत में लिया, मचा हड़कंप

सहारनपुर (Saharanpur) के देवबंद (Deoband) में आज तड़के UP ATS ने ताबड़तोड़ छापामारी की। इस दौरान यूपी एटीएस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ चल रही है। स्वतंत्रता दिवस (Independence day) से पहले हुई इस कार्रवाई से हड़कंप मचा है। खास बात है कि स्थानीय पुलिस (Police) ने इस कार्रवाई की जानकारी से इनकार किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर देशभर में खुफिया एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं। ऐसे में संदिग्धों की धरपकड़ का अभियान चल रहा है। इस सिलसिले में आज सुबह यूपी एटीएस ने भी देवबंद में ताबड़तोड़ छापामारी की। एटीएस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है, जिसका नाम फारुख बताया जा रहा है। यह एक मदरसे में पढ़ने वाला छात्र है। उससे अज्ञात स्थान पर पूछताछ की जा रही है।
बताया जा रहा है कि आरोपी बांग्लादेश का रहने वाला है। उसके पास से भारतीय आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस समेत अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं। आरोपी छात्र व्हाट्सअप पर आतंकियों के संपर्क में था। हालांकि अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है कि छात्र पर अन्य आरोप क्या है। इस संबंध में पूछताछ के बाद विस्तृत जानकारी मिल सकेगी।
बता दें कि यूपी एटीएस और एएनआई इससे पहले भी देवबंद में कई बार छापामारी कर चुकी है। कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर जेल भेजा जा चुका है। मार्च महीने में बाग्लादेशी पत्रकार को गिरफ्तार किया था, वहीं अप्रैल में तीन संदिग्ध बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया था। एनआईए ने 28 जून को आतंकियों की मदद करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS