Terrorist Arrested: यूपी ATS को मिली बड़ी कामयाबी, जैश का एक और आतंकी गिरफ्तार

Terrorist Arrested: यूपी ATS को मिली बड़ी कामयाबी, जैश का एक और आतंकी गिरफ्तार
X
उत्तर प्रदेश की एटीएस ने रविवार को सहारनपुर से गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी नदीम से पूछताछ के आधार पर हबीबुल उर्फ सैफुल्ला को कानपुर से गिरफ्तार किया है.

उत्तर प्रदेश की एटीएस (ATS) ने 12 अगस्त को जैश-ए-मुहम्मद (Jaish-e-Muhammad) और दूसरे आतंकी संगठनों (Terrorist Organizations) से जुड़े एक आतंकी मोहम्मद नदीम (Mohammad Nadeem) को गिरफ्तार (Arrested) किया था। इस मामले की जांच और नदीम से पूछताछ के आधार पर यूपी एटीएस ने रविवार को हबीबुल इस्लाम उर्फ सैफुल्ला ( Habibul Islam alias Saifullah) को कानपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है।

एटीएस के अनुसार सैफुल्ला ने स्वीकार किया कि वह भी जैश के संपर्क में था। हबीबुल वर्चुअल आईडी बनाने में माहिर है और उसने नदीम के साथ मिलकर अब तक करीब 50 वर्चुअल आईडी बनाई है। एटीएस के मुताबिक उसने पाकिस्तान और अफगानिस्तान के आतंकियों को वर्चुअल आईडी बनाकर दी है। वही सैफुल्ला ने नदीम को चाकू से हमला करने की ट्रेनिंग दी थी।

सैफुल्ला ने नदीम को वर्चुअल नंबर से पीडीएफ फॉर्मेट ( PDF Format) में फिदायी फोर्स (Fidayi Force) का ट्रेनिंग मॉड्यूल भेजा था। हबीबुल यूपी के फतेहपुर का रहने वाला है उसकी उम्र 19 साल है। सैफुल्ला फतेहपुर में रह कर भारत से लेकर पाकिस्तान और अफगानिस्तान तक के कई युवाओं का ब्रेनवॉश कर जिहाद के लिए उकसाता था। हबीबुल ने माना है कि वह नदीम को जानता था। दोनों एक ही आतंकी नेटवर्क जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े थे।

हबीबुल टेलीग्राम, व्हाट्सएप और फेसबुक मैसेंजर आदि सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तान और अफगानिस्तान में बैठे कई हैंडलर्स से जुड़ा है। हबीबुल उर्फ सैफुल्ला वर्चुअल आईडी के जरिए कई ग्रुप में जुड़ा था और दूसरे सदस्यों को भी वर्चुअल आईडी देता था।

Tags

Next Story