UP: बांदा में तालाब में नहाने गए 5 बच्चे डूबे, दो की गई जान, ग्रामीणों ने 3 को बचाया

UP: बांदा में तालाब में नहाने गए 5 बच्चे डूबे, दो की गई जान, ग्रामीणों ने 3 को बचाया
X
यूपी के बांदा से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां तालाब में नहा रहे पांच बच्चों में दो की डूबने से मौत हो गई। वहीं, एक की हालत गंभीर बताई जा रही है और दो बच्चे सुरक्षित हैं।

यूपी के बांदा से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां तालाब में नहा रहे पांच बच्चों में दो की डूबने से मौत हो गई। वहीं, एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा ग्रामीणों ने 3 अन्य बच्चों को बचा लिया है। आसपास के लोगों का कहना है कि पांचों बच्चे तालाब (Pond) में नहा रहे थे, नहाते वक्त अचानक बच्चे पानी में डूबने लगे, तभी गांव वाले मौके पर पहुंचे और उन्हें बचाने का प्रयास करने लगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गांव वाले जब तक वहां पहुंचकर बच्चों को बचाते तब तक दो बच्चों की मौत हो चुकी थी, लेकिन गांव वाले ने 3 अन्य बच्चों को बचा लिया, जिनमें से एक की हालत नाजुक है, जबकि 2 स्वस्थ हैं। इस घटना के बाद परिजनों में चीख पुकार मच गई। डूबने वाले बच्चों में 10 वर्षीय अरविंद, 12 वर्षीय पवन, 12 वर्षीय आशीष, 10 वर्षीय लवलेश और एक अन्य बच्चा शामिल था।

बता दें कि यह मामला बांदा के गिरवां थाना (Girvan Police Station) क्षेत्र के सहेवा गांव का है। घटना की जानकारी मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा अस्पताल पहुंचे और बच्चों की जानकारी ली। डॉक्टरों का कहना है कि पांच बच्चों को अस्पताल लाया था, जिनमें से दो बच्चे पहले से ही मर चुके थे, जबकि दो की हालात सामान्य है। वहीं, एक बच्चे की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है।

Tags

Next Story