संभल में कार से टक्कर के बाद बाइक सवार दो मासूम बच्चों समेत पांच लोगों की मौत, हादसे की वजह चौंकाने वाली

उत्तर प्रदेश के संभल में कार से टक्कर होने के बाद बाइक पर सवार दो मासूम बच्चों और उनके माता-पिता समेत कुल पांच लोगों की मौत हो गई। मेरठ-बदायूं स्टेट हाईवे से गांव कादराबाद को जाने वाले संपर्क मार्ग पर हुए इस हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसे के बाद कार चालक वाहन छोड़कर फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के उमरा गांव के रहने वाले 22 वर्षीय विपनेश अपनी पत्नी प्रीति, पिता रामनिवास और दोनों बच्चों के साथ बदायूं के कोलियाई गांव में लगने वाले साप्ताहिक बाजार में गया था। बच्चों की उम्र डेढ़ से चार वर्ष के बीच है। बताया जा रहा है कि यह परिवार एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर गया था।
साप्ताहिक बाजार से इस परिवार ने दो बकरियां खरीदीं। इसके बाद बाइक पर सवार होकर सभी अपने घर लौट रहे थे। उनकी मोटरसाइकिल जैसे ही मेरठ-बदायूं स्टेट हाईवे से गांव कादराबाद को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग पर पहुंची, सामने से आ रही कार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतना जबरदस्त था कि कई लोग हवा में उछलते हुए दूर जाकर गिरे। उनके चिल्लाने की आवाज सुनकर राहगीर मदद को दौड़े और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
इससे पहले की वे कार चालक को पकड़ पाते, वो मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को गन्नौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने रामनिवास और दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। विपनेश और प्रीति को गंभीर हालत के चलते जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन उन्होंने भी रास्ते में ही दम तोड़ दिया। संबंधित पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है। पुलिस का कहना है कि कार पंजीकरण दस्तावेजों के आधार पर आरोपी का पता लगाकर उसे गिरफ्तार किया जाएगा। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS