UP Politics: लखनऊ में बीजेपी कोर कमेटी की बैठक शुरू, पढ़िये एजेंडा

उत्तर प्रदेश भाजपा की कोर कमेटी की बैठक (Uttar Pradesh BJP Core Committee Meeting) आज शाम साढ़े छह बजे लखनऊ (Lucknow) स्थित भाजपा के मुख्यालय (BJP Head Office) में शुरू हो चुकी है। बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath), डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) और ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) समेत सभी बड़े पदाधिकारी मौजूद है। बैठक में हर घर-हर तिरंगा अभियान पर चर्चा हो सकती है। इसके अलावा मौजूदा हालात के मद्देनजर आगे की रणनीति तय होगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपी में विधान परिषद की दो सीटों पर उपचुनाव होना है। इसके लिए राष्ट्रीय नेतृत्व ने कोर कमेटी से सभी सदस्यों से दो-दो दावेदारों के नाम मांगे हैं। यूपी बीजेपी कोर कमेटी के सदस्यों के बीच नामों की सहमति नहीं बन पा रही है। ऐसे में इस बैठक में दो उम्मीदवारों का नाम तय करके आगे भेजा जाएगा। केंद्रीय नेतृत्व जातीय और क्षेत्रीय समीकरण के आधार पर उम्मीदवारों का नाम फाइनल करेगा।
इस वजह से हो रहा उपचुनाव
विधान परिषद में पूर्व नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन के निधन से एक सीट खाली हुई है, जबकि दूसरी सीट पूर्व सदस्य ठाकुर जयवीर सिंह के इस्तीफे से खाली है। परिषद की दोनों सीटों पर उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो चुकी है। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है और 11 अगस्त को चुनाव होगा।
इन नामों पर नहीं बनी है सहमति
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने पार्टी के प्रदेश महामंत्री अमरपाल मौर्य और प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष सिंह की पैरवी की है, जबकि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह बीजेपी के क्षेत्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सेंधवार, मानवेंद्र सिंह, महेश श्रीवास्तव, रजनीकांत माहेश्वरी में से मौका देना चाहते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS