UP Mission 2022: यूपी जीतने के लिए गृह मंत्री अमित शाह के गुरुमंत्र पर अमल की तैयारी, बीजेपी चलाएगी यह खास अभियान

उत्तर प्रदेश में करीब सात माह बाद होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए सभी राजनीतिक दल मैदान में उतर चुके हैं, लेकिन बीजेपी चरणबद्ध तरीके से आगे बढ़ रही है। जन आशीर्वाद यात्रा शुरू करने के बाद यूपी बीजेपी ऐसे गुरुमंत्र पर अमल करने की तैयारी कर रही है, जो कि गृह मंत्री अमित शाह ने पार्टी अध्यक्ष रहते हुए दिया था। बीजेपी को उम्मीद है कि इस गुरुमंत्र पर संजीदगी से काम हो गया तो जीत निश्चित है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपी बीजेपी ने प्रदेश में कार्यकर्ताओं को चुनाव की तैयारियों के लिए उतारने का फैसला कर लिया है। इसके लिए 23 अगस्त को प्रदेश के सभी कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई गई है। वर्चुअली होने वाली इस बैठक को स्वयं बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा संबोधित करेंगे। माना जा रहा है कि जेपी नड्डा बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं को निर्देश देंगे कि अब जमीन पर उतरकर पहले से प्रभावी तरीके से प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को जनता के समक्ष रखा जाए।
इसके अलावा भाजपा 25 सितंबर से पन्ना प्रमुख सम्मेलन की भी शुरुआत करेगी। अमित शाह ने पार्टी अध्यक्ष रहते हुए पन्ना प्रमुखों को जोड़ने का अभूतपूर्व कार्य किया था। उनका मानना है कि जब सबसे अंतिम पंक्ति में खड़ा कार्यकर्ता आपसे सीधे जुड़ जाता है तो इसका अलग ही प्रभाव पड़ता है। पन्ना प्रमुख के सम्मेलनों से बीजेपी का उद्देश्य अपने अंतिम कार्यकर्ता को चुनावी मोड में एक्टिव करना है ताकि चुनाव में अपेक्षाओं के अनुरूप परिणाम हासिल किए जा सकें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS