यूपी में कोविड की तीसरी लहर से पहले बीजेपी तैयार करेगी चार लाख हेल्थ वालंटियर, जेपी नड्डा बोले- डॉक्टरों के जज्बे को सलाम

यूपी में कोविड की तीसरी लहर से पहले बीजेपी तैयार करेगी चार लाख हेल्थ वालंटियर, जेपी नड्डा बोले- डॉक्टरों के जज्बे को सलाम
X
उत्तर प्रदेश में अपने दो दिवसीय दौरे के आखिरी दिन आगरा में कोरोना वॉरियर्स सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे जेपी नड्डा ने उन चिकित्सकों और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को भी याद किया, जिन्होंने महामारी से लोगों की जान बचाते समय स्वयं के प्राण गंवा दिए।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए जीत का मंत्र देने आए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि यूपी में कोविड की तीसरी लहर आने से पहले पार्टी चार लाख हेल्थ वालंटियर तैयार करेगी। ये वालंटियर दो लाख गांवों को कवर करेंगे ताकि अगर कोरोना की तीसरी लहर आती है तो लोगों को इस महामारी से बचाने में सक्रिय भूमिका निभा सकें।

उत्तर प्रदेश में अपने दो दिवसीय दौरे के आखिरी दिन आगरा में चिकित्सक सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे जेपी नड्डा ने उन चिकित्सकों को भी याद किया, जिन्होंने महामारी से लोगों की जान बचाते समय स्वयं के प्राण गंवा दिए। जेपी नड्डा ने कहा कि जिंदगी और मौत से जूझने वाले को जीवन देने का काम डॉक्टर करता है। महामारी के वक्त में जिस जज्बे से डॉक्टरों ने मानवता की सेवा की है, उसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है।

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान स्वास्थ्यकर्मियों ने दिनरात काम किया। हमने कोरोना काल में कई डॉक्टर खो दिए। पूरा देश इस घड़ी में आपके साथ खड़ा है। उन्होंने बताया कि भाजपा ने इस महीने अगस्त के अंत तक दो लाख गांवों में चार लाख हेल्थ वॉलंटियर्स तैयार करने का निर्णय लिया है ताकि कोविड की थर्ड वेव आए तो यह वॉलंटियर्स समय पर फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर्स के रूप में अपने गांव की सेवा कर सकें।

इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि चिकित्सकों को इस धरती पर भगवान के प्रतिनिधि के रूप में मान्यता दी जाती है। कोरोना काल के दौरान इसका साक्षात प्रमाण देखने को मिला। चिकित्सक अपनी जान की परवाह किए बिना दूसरे लोगों को बचाने निकल पड़े। अब यह महामारी नियंत्रण में आती दिख रही है। उन्होंने आह्वान किया कि कोविड प्रोटोकाल का पालन जरूर करें ताकि महामारी के खिलाफ जंग में पूरी तरह से जीत प्राप्त हो सके।

Tags

Next Story