UP Board Exams 2021: यूपी बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों में होगा बदलाव? HC के फैसले के बाद EC ने किया आग्रह

UP Board Exams 2021: यूपी बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों में होगा बदलाव? HC के फैसले के बाद EC ने किया आग्रह
X
UP Board Exams 2021: उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने लखनऊ विश्वविद्यालय के एक कार्यक्रम में कहा कि पंचायत चुनाव में स्कूलों को मतदान स्थल बनाया जाता है और शिक्षकों की ड्यूटी भी चुनाव में लगाई जाती है, लिहाजा चुनाव आयोग ने परीक्षा को आगे बढ़ाने का अनुरोध किया है।

UP Board Exams 2021 उत्तर प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव 2021 (UP Panchayat Chunav 2021) के कारण 24 अप्रैल से होने वाली 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव के संकेत मिल रहे है। बताया जा रहा है कि आरक्षण को लेकर हाईकोर्ट (Highcourt) के फैसले के बाद अब 12 मई तक चुनाव करवाने हैं। इसको लेकर राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) ने सरकार से यूपी बोर्ड परीक्षाओं को दो हफ्ते के लिए टालने का आग्रह किया है। ऐसे में निर्वाचन आयोग ने बोर्ड परीक्षाओं की तारीख में बदलाव करने का अनुरोध किया है।

उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने लखनऊ विश्वविद्यालय के एक कार्यक्रम में कहा कि पंचायत चुनाव में स्कूलों को मतदान स्थल बनाया जाता है और शिक्षकों की ड्यूटी भी चुनाव में लगाई जाती है, लिहाजा चुनाव आयोग ने परीक्षा को आगे बढ़ाने का अनुरोध किया है। आशा है कि होली के बाद चार चरणों में पंचायत चुनाव होंगे। ऐसे में अब यूपी बोर्ड एग्जाम सीबीएसई की परीक्षाओं के साथ ही होने की उम्मीद जताई जा रही है।

24 अप्रैल से होनी है यूपी बोर्ड परीक्षाएं

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने भी इस बात के संकेत दिए हैं कि अगर हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दी गई चुनौती पर जो फैसला आएगा उसी के अनुसार निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि फिलहाल बोर्ड परीक्षाएं 24 अप्रैल से होनी है, लेकिन पंचायत चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद इस बात पर निर्णय लिया जाएगा कि बोर्ड परीक्षाओं की तारीख में बदलाव करना है कि नहीं। ज्ञात हो कि ईसी आरक्षण की फाइनल लिस्ट आने के बाद 27 से 28 मार्च के बीच पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी कर सकता है।

Tags

Next Story