UP Board Exam 2022: चुनाव बाद होंगे यूपी में बोर्ड एग्जाम, इस दिन जारी होगी डेट शीट

UP Board Exam 2022: बीते दिनों चुनाव आयोग (EC) ने उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों (Assembly Election) की तारीखों का ऐलान कर दिया है और 10 मार्च तक परिणाम भी आ जाएंगे। ऐसे में अब उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board Exam) ने भी तारीखों को लेकर संभावना जता दी है। चुनाव के बाद ही यूपी बोर्ड के एग्जाम होंगे। उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने पहले ही जानकारी देते हुए कहा था कि चुनाव बाद बच्चों के एग्जाम होंगे।
कब हो सकती हैं परीक्षाएं...
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तुरंत बाद शुरू होंगी। 10 मार्च तक रिजल्ट आएगा और इसके बाद 18 मार्च को होली है। सूत्रों का कहना है कि 20 मार्च के बाद बोर्ड परीक्षाएं आयोजित होंगे। बोर्ड परीक्षाएं कराने का प्रस्ताव सरकार के पास मंजूरी के लिए भेजा गया है। सरकार की ओर से इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद यूपी बोर्ड की परिक्षाओं को लेकर शेड्यूल जारी कर दिया गया है।
जो प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है, अगर उसमें कोई बदलाव नहीं होता है तो तीसरे हफ्ते से बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होने की संभावनाएं हैं। यूपी बोर्ड की परीक्षा में 51 लाख से ज्यादा छात्र शामिल होंगे। इसमें 10वीं के छात्र 27 लाख से अधिक और कक्षा 12वीं के 23 लाख छात्र परीक्षा देंगे। चुनाव आयोग द्वारा तारीखों की घोषणा के बाद यूपी बोर्ड ने संभावित कार्यक्रम तय कर सरकार को मंजूरी के लिए भेज दिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS