UP Board Exam: CM योगी के कड़े निर्देश, बोर्ड परीक्षा में नकल करने वालों पर लगेगा NSA

UP Board Exam: CM योगी के कड़े निर्देश, बोर्ड परीक्षा में नकल करने वालों पर लगेगा NSA
X
यूपी में 16 फरवरी से बोर्ड की परीक्षा होने वाली है। इसको लेकर यूपी सरकार अलर्ट मोड पर है। सीएम योगी ने बोर्ड अधिकारियों के साथ बैठक की। सीएम ने परीक्षा व्यवस्था को लेकर कई कड़े निर्देश दिए हैं। पढ़िए ये जरूरी निर्देश...

उत्तर प्रदेश में आगामी 16 फरवरी से बोर्ड परीक्षा होने वाली है। इसको लेकर प्रदेश सरकार अलर्ट मोड पर है, ताकि परीक्षा में कोई धांधली नहीं हो सके। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बोर्ड परीक्षा को लेकर आज मंगलवार को अफसरों के साथ बैठक की। सीएम ने आदेश दिया है कि अगर कोई छात्र परीक्षा में नकल करते हुए पकड़ा जाएगा तो उसके ऊपर NSA की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही परीक्षा में अगर किसी भी प्रकार की ढिलाई की गई तो कक्ष निरीक्षकों और केंद्र व्यवस्थापकों के खिलाफ भी FIR दर्ज की जाएगी।

परीक्षा में बाधा पहुंचाने वालों की संपत्ति होगी कुर्क

सीएम योगी ने अधिकारियों को आदेश देते हुए कहा कि प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट और सेक्टर मजिस्ट्रेट को नियुक्त किया जाए। सभी मजिस्ट्रेट परीक्षा खत्म होने के बाद जिलाधिकारी के साथ जिला विद्यालय निरीक्षक को रिपोर्ट करेंगे। परीक्षा में बाधा डालने वालों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कठोर कार्रवाई करते हुए उनकी संपत्ति कुर्क की जाए। साथ ही सीएम ने कहा कि एग्जाम की कॉपियों की सख्त निगरानी के लिए प्रधानाचार्य कक्ष से अलग स्ट्रांग रूम बनाया जाए और सभी कॉपियों को डबल लॉक अलमारी में रखा जाए। इसके साथ ही सभी जिलों में कक्ष निरीक्षक, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक एवं बाहरी केंद्र व्यवस्थापकों का भी प्रशिक्षण किया जाए।

स्ट्रांग रूम की देखरेख के लिए CCTV के साथ सशस्त्र पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाए

सीएम योगी ने कड़े निर्देश दे दिए हैं कि इस परीक्षा में किसी भी प्रकार की धांधली नहीं होनी चाहिए। इसके तहत प्रश्न पत्रों की सुरक्षा के लिए प्रधानाचार्य कक्ष की जगह एक अलग से स्ट्रांग रूम बनाने के निर्देश दिए हैं। इस कक्ष की निगरानी सीसीटीवी और सशस्त्र पुलिसकर्मियों के द्वारा की जाएगी। बोर्ड परीक्षा के तमाम केंद्रों पर वॉइस से लैस सीसीटीवी, डीवीआर, राउटर डिवाइस और हाईस्पीड ब्राडबैंड कनेक्शन लगाए जाएंगे। साथ ही प्रश्नपत्र को खोलते समय जिलाधिकारी या फिर अपर जिलाधिकारी की अनुमति आवश्यक होगी।

करीब 59 लाख छात्र देंगे परीक्षा

बता दें कि इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा में मैट्रिक और इंटर के कुल 58 लाख 85 हजार 745 परीक्षार्थी शामिल होने वाले हैं। इनमें से 31 लाख 16 हजार 487 छात्र मैट्रिक की परीक्षा में शामिल होंगे, जबकि इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 27 लाख 69 हजार 258 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया है। बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 8 हजार सात सौ 53 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

Tags

Next Story