केमिस्ट्री की आंसर शीट में छात्र ने लिखी प्यार की मिस्ट्री, 'मेरी गर्लफ्रेंड मुझसे बात नहीं करती और'...

यूपी(UP) में इनदिनों हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड (Uttar Pradesh High school and Intermediate Board) की परीक्षाओं(Exam) की आंसर सीट का तेजी के साथ मूल्यांकन का कार्य चल रहा है। मूल्यांकन(Evaluation) के दौरान टीचरों का कभी सिर चकरा जाता है तो कभी हंसी ठहाके भी गूंजने लगते हैं। टीचर्स की माने तो आंसर शीट पर एक तरफ जहां नोट चुपके मिलते है तो कुछ स्टूडेंट्स नंबर देने के लिए इमोशनली ब्लैकमेल करने से भी पीछे नहीं हटते है। यूपी के जालौन में एक छात्र ने अजब-गजब बात लिखी। आशिक मिजाज छात्र ने केमिस्ट्री की आंसर शीट में अपने प्यार की मिस्ट्री लिख दी। उसमें की गई डिमांड को देखकर टीचर का सिर भी चकरा गया।
यूपी के जालौन (Jalaun) में मूल्यांकन के दौरान टीचर के सामने बड़ा ही अजीब मामला सामने आया। हर कोई स्टूडेंट्स(Students) एग्जाम में पास होने की गुहार लगाता है, साथ ही कॉपियों में पैसे तक रख देता है, या फिर बहाने बाजी कर टीचर(Teacher) से पॉसिंग माक्र्स देने की गुहार लगाते हैं। लेकिन जालौन में एक छात्र ने टीचर से गर्लफ्रेंड से बात कराने की बात आंसर शीट में लिखी है। आशिक मिजाज छात्र ने केमिस्ट्री (Chemistry) की आंसर शीट में लिखा, 'मेरी गर्लफ्रेंड मुझसे बात नही करती है तो मेरा पढ़ने में मन नही लगता है आपसे अनुरोध है कि उससे कहो कि मुझसे एक बार बात कर ले'। मजेदार बात यह भी उसने कॉपी में गर्लफ्रेंड का नंबर भी लिखा है।
अंतिम चरण में आंसर शीट के मूल्यांकन का कार्य
हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन का कार्य अंतिम चरण में है। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों क्लासेज की कॉपियों की जांच का कार्य इसी वीक के लास्ट 7 मई 2022 तक पूरा कर लिया जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार, अधिकतर मूल्यांकन सेंटरों (Evaluation centers) पर 75 प्रतिशत से अधिक कॉपियों का मूल्यांकन हो चुका है। मूल्यांकन का कार्य 23 अप्रैल 2022 से शुरू हुआ था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS