UP Breaking News Live: हाथरस में डंपर ने सात कांवड़ियों को रौंदा, छह की मौत

उत्तर प्रदेश के हाथरस में शुक्रवार की देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां तेज रफ्तार डंपर ने सात कांवड़ियों को कुचल दिया। हादसे में पांच कांवड़ियों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हादसा शुक्रवार की देर रात करीब डेढ़ बजे हाथरस-सादाबाद मार्ग पर स्थित सेंट फ्रांसिस स्कूल के नजदीक हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही एडीजी आगरा जोन और आईजी अलीगढ़ मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि ये कांवड़िये सभी ग्वालियर के उटीला जिले के रहने वाले थे। हादसे का शिकार कांवड़ियों की शिनाख्त नरेश पुत्र रामनाथ उमर, रमेश पुत्र नत्था सिंह, रणवीर सिंह पुत्र अमर सिंह, जबर सिंह पुत्र सुल्तान सिंह, विकाश पुत्र प्रभु दयाल के रूप में हुई है। एक अन्य मृतक की शिनाख्त अभी नहीं हो सकी है।
आगरा जोन के ADG राजीव कृष्ण ने बताया कि हादसे के बाद डंपर ड्राइवर भाग निकला। हाथरस के डीएम रमेश रंजन ने सभी मृतक कांवड़ियों के परिजन को एक-एक लाख रुपए की मुआवजा राशि देने का ऐलान किया है। हाथरस एसपी विकास कुमार वैद्य का कहना है कि यह हादसा सादाबाद-ग्वालियर रूट पर हुआ। पुलिस कांवड़ियों के लिए रूट निर्धारित कर ट्रैफिक बंद कराती है। जिस रूट पर यह हादसा हुआ है, वो कांवड़ यात्रा का पारंपरिक रूट नहीं है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच चल रही है।
सीएम योगी ने दुख जताया
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने दिवंगत कांवड़ियों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायल का बेहतर इलाज कराने के निर्देश दिए हैं।
प्रदेश की अन्य खबरों के लिए जुड़े रहिये...
मुरादाबाद में स्वाइन फ्लू से मौत
मुरादाबाद के रहने वाले व्यक्ति की दिल्ली में स्वाइन फ्लू से मौत हो गई है। मुरादाबाद के सीएमओ एमसी गर्ग का कहना है कि हमारे जिले में स्वाइन फ्लू संक्रमित एक मरीज की मृत्यु हो गई है। हम मृतक के परिजनों और आसपास रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य की निगरानी कर रहे हैं।
UP के राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 3% बढ़ा
योगी सरकार ने राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते यानी DA में तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है। अब महंगाई भत्ता 31 फीसद के स्थान पर 34 फीसद डीए मिलेगा। बढ़ा हुआ डीए 1 जनवरी 2022 से मिलेगा। इस फैसले से 16 लाख कर्मचारियों और 12 लाख पेंशनरों को फायदा मिलेगा। इससे सरकार पर हर साल करीब 1,120 करोड़ रुपए भार बढ़ेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS