UP Budget 2021: विपक्ष ने बजट को बताया गुमराह करने वाला, जानिये किसने क्या कहा...

योगी सरकार की ओर से पेश बजट को विपक्ष ने गुमराह करने वाला बताया है। विपक्ष का कहना है कि सरकार ने बजट में कुछ भी नहीं दिया है। आने वाले चुनावों को देखते हुए बस बड़ी-बड़ी बातें की हैं।
बजट पेश होने के बाद कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के वित्तमंत्री ने आज पेपरलेस बजट पेश किया है, जो कि गुमराह करने वाला है। सरकार के पास प्रदेश के विकास की कोई योजना ही नहीं है। उन्होंने कहा कि न तो बजट में महिलाओं के लिए कुछ है और ही अन्य वर्गों को कोई राहत दी गई है। केवल केंद्र की ओर से मिली राशि को प्रदेश बजट में जोड़कर बड़ा सा आंकड़ा पेश कर दिया गया है।
न लघु उद्योग को समर्थन, न किसान के बर्बाद फसल की बात, न गन्ना भुगतान पर स्पष्टता। नौजवानों के रोजगार पर निजी क्षेत्र का पहरा। बुंदेलखंड के किसान आत्महत्याओं पर चुप्पी।
— Ajay Kumar Lallu (@AjayLalluINC) February 22, 2021
अपना राग, अपनी डफ़ली। आज के बजट की यही सच्चाई है।
बजट पेपरलेस है
सरकार सेंसलेस है
आराधना मिश्रा ने कहा कि किसान इतने दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सरकार ने उन्हें भी गुमराह किया है। यहां तक कि बॉर्डर पर शहीद किसानों के लिए दो मिनट तक मौन रखना उचित नहीं समझा गया। उन्होंने कहा कि यूपी सरकार भले ही कितने भी झूठे आंकड़े पेश करे, लेकिन यह बजट उसका अंतिम बजट साबित होगा।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नेता विरोधी दल (समाजवादी पार्टी) रामगोविंद चौधरी ने कहा कि एक तरफ पेट्रोलियम पदार्थों के दाम बढ़ाए जा रहे हैं और दूसरी तरफ किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही जा रही है। बजट में न गन्ना की कीमतों में इजाफा करने की कोई घोषणा हुई और न ही पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों से राहत दिलाने की दिशा में कोई काम हुआ। ऐसे में कैसे किसान की आए दोगुनी करेंगे। उन्होंने कहा कि बजट के नाम पर केवल बड़ी-बड़ी बातें की गई हैं।
बसपा विधानमंडल दल के नेता लालजी वर्मा ने कहा कि बजट निराश करने वाला है। किसान और आम जनता के लिए कोई राहत नहीं मिली है। आने वाले चुनाव को देखते हुए आंकड़ों को बड़ा करके दिखाया गया है। जनता इसे अच्छे से समझती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS