योगी जल्द करेंगे विभागों के बंटवारे का ऐलान, 12 से अधिक विभाग रखेंगे अपने पास, जानिए किस मंत्री को मिलेगा कौन सा विभाग!

योगी जल्द करेंगे विभागों के बंटवारे का ऐलान, 12 से अधिक विभाग रखेंगे अपने पास, जानिए किस मंत्री को मिलेगा कौन सा विभाग!
X
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के पास पिछली सरकार की तरह इस बार भी रहेगा पीडब्ल्यूडी। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को दी जा सकती है नगर विकास विभाग की जिम्मेदारी।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने यूपी कैबिनेट (UP Cabinet) की बैठक लेने के बाद अब यूपी सरकार (UP Govt) में शामिल मंत्रियों के लिए विभागों के बंटवारा तय करने का काम शुरू कर दिया है। इसके संबंध में जल्द ही ऐलान किया जा सकता है। सूत्रों की मानें तो डिप्टी सीएम (Deputy CM) केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) को पिछली सरकार की तरह इस बार भी पीडब्ल्यूडी मंत्री बनाया जा सकता है। वहीं पहली बार डिप्टी सीएम बने बृजेश नगर को विकास मंत्री बनाया जा सकता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीएम योगी आदित्यनाथ के पास गृह और औद्योगिक विकास समेत करीब एक दर्जन से ज्यादा विभाग रहेंगे। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को नगर विकास मंत्री बनाया जा सकता है। जल शक्ति मंत्री पद के लिए स्वतंत्र देव सिंह का नाम सामने आ रहा है, जबकि बेबी रानी मौर्य को शिक्षा विभाग दिया जा सकता है। इसी तरह पूर्व आईएएस अरविंद शर्मा को स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी मिल सकती है।

सुरेश खन्ना को वित्त और संसदीय कार्य मंत्री बनाया जा सकता है। धर्मपाल सिंह को ग्राम विकास मंत्री, भूपेंद्र चौधरी को पंचायती राज विभाग और सूर्य प्रताप शाही को कृषि विकास दिया जा सकता है। लक्ष्मी नारायण चौधरी दुग्ध विकास और पशुपालन विभाग संभाल सकते हैं। आशीष पटेल को प्रावधिक शिक्षा और जितिन प्रसाद को बेसिक शिक्षा मंत्री का पद मिल सकता है। बता दें कि योगी कैबिनेट में 52 मंत्रियों को शामिल किया गया है। योगी आदित्यनाथ ने जहां सीएम पद की शपथ ली तो वहीं केशव प्रसाद मौर्या और ब्रजेश पाठक को उपमुख्यमंत्री बनाया गया। योगी कैबिनेट में 18 मंत्री, 14 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 20 राज्य मंत्री हैं।

Tags

Next Story