UP Cabinet Meeting: सीएम योगी की कैबिनेट मीटिंग ने 55 प्रस्तावों को दी मंजूरी, 18 नई नगर पंचायतों के गठन को भी हरी झंडी

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की अध्यक्षता में लखनऊ (Lucknow) के लोकभवन (Lok Bhawan) में आज यूपी कैबिनेट मीटिंग (UP Cabinet Meeting) की बैठक हुई। इसमें 55 प्रस्ताव रखे गए और इन सभी को मंजूरी मिल गई। इसके अलावा 18 नई नगर पंचायत (Nagar Panchayat) के गठन के साथ ही 20 नगरीय निकाय (Civic Bodies) के सीमा विस्तार को भी हरी झंडी मिल चुकी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपी सरकार के मंत्री सूर्यप्रताप शाही और अनिल राजभर ने कैबिनेट मीटिंग में पास प्रस्तावों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज की बैठक में वाणिज्य विभाग में समायोजित होने वाले मनोरंजन कर विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के सेवा संवर्ग की नियमावली को मंजूरी दी गई है। यूपी सरकार प्रदेश की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डॉलर बनाना चाहती है, जिसके लिए सलाहकार के चयन का प्रस्ताव पास हो गया है।
उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर अनुपयोगी 125 वाहन हैं। इन वाहनों के स्थानों पर 125 नए वाहन खरीदने का प्रस्ताव पास किया गया है। प्रदेश के बुंदेलखंड के विकास को लेकर कई प्रस्तावों को भी पास किया गया। जिला एवं क्षेत्र पंचायत आक्समिक व्यय नियमावली 1972 में संशोधन के प्रस्ताव पर भी चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि इन सभी प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की गई। उन्होंने कहा कि यह सभी प्रस्ताव प्रदेश के समग्र विकास में अधिक सहयोग करेंगे।
यह जानिये सीएम योगी का शेड्यूल
कैबिनेट मीटिंग के बाद सीएम योगी मंत्रिपरिषद की बैठक लेने के उपरांत दो बजे अमेठी के दौरे पर जाएंगे। सीएम अमेठी में समीक्षा बैठक करने के बाद चार बजे लखनऊ पहुंच जाएंगे। शाम छह बजे नई शिक्षा नीति के तहत अब तक किए गए कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS