UP Cabinet: सीएम योगी ने मुफ्त राशन योजना को तीन महीने के लिए बढ़ाया, इतने करोड़ रुपये होंगे खर्च

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के नेतृत्व में आज दस बजे लखनऊ (Lucknow) में मंत्रिपरिषद (UP Cabinet) की बैठक हुई। लोकभवन (Lok Bhawan) में हुई इस बैठक में सीएम योगी ने मुफ्त राशन योजना (Free Ration Scheme ) को अगले तीन महीने बढ़ाने का भी ऐलान किया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री अन्न योजना प्रारंभ की थी। इस योजना के तहत देश के 80 करोड़ लोगों ने लाभ प्राप्त किया। मार्च-अप्रैल 2020 से मार्च 2022 तक करीब 15 महीनों में सभी लाभप्रदियों को इस योजना का लाभ मिला। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में 15 करोड़ लोगों को इस योजना का लाभ मिलता था। उत्तर प्रदेश सरकार ने भी अलग से अन्न योजना चलाई थी। अप्रैल 2020 में तीन महीने के लिए इस योजना को चलाया था।
सीएम योगी ने कहा कि 2021 में भी मई, जून और जुलाई माह में भी अन्न योजना उत्तर प्रदेश सरकार ने भी चलाई थी। इसके बाद दिसंबर 2021 से मार्च 2022 तक चार महीने के लिए भी यह योजना दोबारा से चलाई गई थी। विधानसभा चुनावों के मद्देनजर इसकी समयावधि मार्च 2022 तक तय की थी। अब उत्तर प्रदेश में मुफ्त राशन योजना का दायरा बढ़ा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि आज मंत्रिमंडल ने निर्णय लिया है कि अगले 3 महीने के लिए मुफ्त राशन योजना को फिर से हम लागू करेंगे। इससे राज्य के 15 करोड़ लोगों को सीधा फायदा होगा। बैठक के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि इस योजना पर यूपी सरकार 3270 करोड़ रुपये खर्च करेगी।
बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने कल शपथ ग्रहण समारोह के बाद भी कैबिनेट की पहली बैठक की थी। इस पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा था कि यह बैठक इसलिए बुलाई गई है ताकि सभी मंत्री एक-दूसरे से अच्छी तरह परिचित हो सकें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS