योगी सरकार में मंत्री राकेश सचान सरकारी गिट्टी चोरी में दोषी करार, सपा ने बीजेपी पर साधा निशाना, पूछा यह सवाल

योगी सरकार में मंत्री राकेश सचान सरकारी गिट्टी चोरी में दोषी करार, सपा ने बीजेपी पर साधा निशाना, पूछा यह सवाल
X
समाजवादी पार्टी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया है कि सजा सुनने के बाद मंत्री राकेश सचान फरार हो गए हैं। पढ़िये सपा ने योगी सरकार से क्या मांग की।

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) सरकार में कैबिनेट मंत्री राकेश सचान (Rakesh Sachan) को सरकारी गिट्टी चोरी के मामले में एसडीएम 3 कोर्ट (SDM 3 Court) ने दोषी करार दिया है। कोर्ट ने 35 साल पुराने मामले में राकेश सचान के लिए सजा का फैसला सुरक्षित रख लिया है। बताया जा रहा है कि फैसला आते ही मंत्री राकेश सचान कोर्ट से फरार हो गए। इस पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने बीजेपी (BJP) पर हमला बोलते हुए पूछा है कि फरार मंत्री के घर और प्रतिष्ठान पर कब बुलडोजर चलना चाहिए।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक समाजवादी पार्टी ने अपने ऑफिशयल ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'सरकारी गिट्टी चोरी के मामले में आज भाजपा सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान को कोर्ट में दोषी करार दिया और सजा सुनाई, सजा सुनते ही मंत्री कोर्ट से फरार हो गए, अब योगी जी बताएं कि अपने इस सरकारी गिट्टीचोर फरार मंत्री के घर/द्वार/प्रतिष्ठान पर बुलडोजर कब चलाएंगे ? बताएं योगीजी!'

बता दें कि कानपुर देहात के भोगिनीपुर से भाजपा विधायक राकेश सचान यूपी कैबिनेट मंत्री हैं। कानपुर की एसडीएम 3 कोर्ट ने 35 साल पुराने सरकारी गिट्टी चोरी के मामले में शनिवार को दोषी करार देकर फैसला सुरक्षित रख लिया। आज कोर्ट में सुनवाई के दौरान राकेश सचान मौजूद थे, लेकिन सपा का आरोप है कि फैसला सुनाने के बाद राकेश सचान फरार हो गए हैं। मंत्री राकेश सचान को जिन धाराओं में दोषी पाया गया है, उसमें तीन साल की कैद या आर्थिक दंड या दोनों हो सकती हैं। यह एक गैरजमानती संज्ञेय अपराध है।

सपा से शुरू की थी सियासत

कानपुर के किदवई नगर के रहने वाले राकेश सचान ने समाजवादी पार्टी से ही अपने सियासी पारी शुरू की थी। वे 1993 और 2002 में सपा टिकट से ही घाटमपुर विधानसभा सीट से विधायक रहे। उन्होंने 2009 में भी फतेहपुर लोकसभा सीट से चुनाव जीता था। साल 2022 में उनका सपा संरक्षक मुलायम सिंह से रिश्ता बिगड़ा तो कांग्रेस का दामन थाम लिया था। वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने कांग्रेस छोड़कर भाजपा जॉइन कर ली थी। कानपुर देहात की भोगनीपुर विधानसभा सीट से राकेश सचान ने सपा प्रत्याशी नरेंद्र पाल सिंह को हराकर जीत हासिल की थी। कुर्मी वर्ग पर उनकी अच्छी पकड़ है।

Tags

Next Story