यूपी के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान बोले- मैं भागा नहीं हूं, कल कोर्ट जाऊंगा, रखूंगा पक्ष

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) सरकार में कैबिनेट मंत्री राकेश सचान (Rakesh Sachan) ने आर्म्स एक्ट मामले में दोषी करार होने के बाद एसडीएम कोर्ट (SDM 3 Court) परिसर से फरार होने पर पक्ष रखा है। उन्होंने कहा है कि मैं छूट मांगकर कोर्ट परिसर से गया और नियमित कार्यों में व्यस्त हो गया। उनका कहना है कि कल यानी सोमवार को वे कोर्ट में जाएंगे और अपना पख रखेंगे।
न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने कहा कि हमारे मामले की कल सुनवाई कल थी। मैं 11 बजे तक पहुंच गया और मुझे बताया गया था कि इसमें समय लगेगा। मैंने छूट मांगी और लगभग 12 बजे निकल गया और नियमित कार्यक्रमों में व्यस्त हो गया। उन्होंने कहा कि कल कोर्ट जाऊंगा और अपना पक्ष रखूंगा।
UP | We had a hearing y'day & I reached by 11am. I was told it'll take time. I asked for exemption & left around 12pm, got busy with routine events. Will go to court tomorrow&keep my side: UP Cabinet Min Rakesh Sachan on him leaving court before verdict in arms act against him pic.twitter.com/je0RV52gAC
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 7, 2022
बता दें कि कानपुर की एसडीएम 3 कोर्ट ने शनिवार को राकेश सचान को आर्म्स एक्ट मामले में दोषी करार दिया था। आरोप है कि कोर्ट सजा सुनाती, उससे पहले ही राकेश सचान कोर्ट परिसर से फरार हो गए थे। आरोप यह भी है कि राकेश सचान अपने वकील की मदद से दोषसिद्धि आदेश की मूल प्रति भी लेकर फरार हो गए। इस पर कोर्ट के रीडर ने मंत्री राकेश सचान के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए कोतवाली में तहरीर दी थी।
वकील और मंत्री के बयान अलग-अलग
वकील ने कहा था कि मंत्री सचान की तबीयत खराब थी, जिस कारण चले गए। उधर, एक कार्यक्रम में शामिल हुए राकेश सचान ने कहा कि उन्हें लगा कि अदालत अगली डेट देंगे। इस पर चले आए थे। अब राकेश सचान ने फिर से पूरा पक्ष रखा और कहा कि वे सोमवार को कोर्ट में जाकर अपना पक्ष रखेंगे।
ये है मामला
राकेश सचान से साल 1991 में पुलिस ने उनसे अवैध हथियार बरामद किया था। वे उस समय समाजवादी पार्टी में थे। उनके खिलाफ खिलाफ सशस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कल राकेश सचान के फरार होने का आरोप लगाते हुए योगी सरकार से सवाल पूछा था कि उनके आवास और प्रतिष्ठान पर बुलडोजर कब चलेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS