मऊ में पानी से भरी खाई में कार पलटने से चार बच्चों समेत पांच की मौत, सीएम योगी ने संवेदनाएं व्यक्त कर दिए अहम निर्देश

मऊ में पानी से भरी खाई में कार पलटने से चार बच्चों समेत पांच की मौत, सीएम योगी ने संवेदनाएं व्यक्त कर दिए अहम निर्देश
X
यह हादसा शनिवार देर रात सोनबरसा गांव के पास हुआ, जहां गोरखपुर से निकले परिवार की गाड़ी खाई में पलट गई। हादसे में जान गंवाने वाले चारों बच्चों की उम्र महज छह से आठ साल के बीच है।

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में पानी से भरी खाई में कार के पलटने से उसमें सवार चार बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल बताए गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में हादसे की वजह कार चालक को झपकी आना बताया जा रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताते हुए घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था के निर्देश दिए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हादसा शनिवार देर रात दोहरीघाट थाने इलाके के सोनबरसा गांव के पास हुआ। यहां गोरखपुर से मधुबन स्थित अपने रिश्तेदार के घर जा रहे 43 वर्षीय महेश की कार पानी से भरी खाई में पलट गई। गोरखपुर के फुलवरिया गांव के रहने वाले महेश के साथ कार में उनकी पत्नी ममता, बेटा मयंक, दिव्यांश और बेटी तानिया के अलावा रिश्तेदार दीपिका और उसकी बेटी माही मौजूद थी। बच्चों की उम्र छह से आठ साल के बीच बताई गई है।

कार पलटते ही वहां चीख-पुकार मच गई, जिसे सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। हादसे में चारों बच्चों और माही की मौत हो गई है। पुलिस ने महेश और उनकी पत्नी ममता को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से गंभीर हालत के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

सीएम योगी ने हादसे पर दुख जताया

सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर दुख जताते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। साथ ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि हादसे में घायल लोगों के समुचित उपचार की व्यवस्था की जाए।

Tags

Next Story